October 4, 2024

Today Hindi News Latest Headlines: Daily Bulletin | SA News

Published on

spot_img

नमस्कार दर्शको, SA News की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की Today Hindi News Latest Headlines के बारे में जानकरी देंगे.

पतंजलि और योग गुरु बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किलें

पतंजलि और योग गुरु बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, लाइसेंस अधिकारी ने कहा कम्पनी ने लाइसेंस लेते समय COVID-19 का नहीं किया था उल्लेख, कम्पनी के पास सिर्फ “इम्युनिटी बूस्टर, खासी और बुखार की दवा का है लाइसेंस।

Baba Ramdev patanjali coronil

“यह अच्छी बात है कि रामदेव ने देश को एक नई दवा दी है लेकिन इसके लिए आयुष मंत्रालय से उचित अनुमति की आवश्यकता है.’ उन्होंने पुष्टि की कि पतंजलि ने दवाओं से संबंधित दस्तावेज कल ही मंत्रालय को भेजे हैं”.

आयुष मंत्री श्रीपद नाइक

Today Hindi News Latest Headlines-Daily Hindi Bulletin

  • हरियाणा सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में फाइनल सेमेस्टर और इंटरमीडिएट सेमेस्टर की कक्षाओं की परीक्षाएं संचालित न करने का लिया फैसला, इन कक्षाओं के विद्यार्थओ को किया जाएगा अगले सेमेस्टर में प्रमोट।
  • पावर कॉर्पोरेशन के निर्देशक एके श्रीवास्तव ने लखनऊ आ चुके पीटी हेक्सिंग कंपनी के 8000 चीनी स्मार्ट मीटर लगाने पर लगाई रोक, वहीं यूपी सरकार ने पूरे राज्य में घरों से चीनी मीटर को हटाने के दिए निर्देश।
  • अमेरिका में व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर पीटर नेवेरो ने जारी किया एक बयान, कहा अमेरिका और चीन के बीच खत्म हुई सारी ट्रेड डील।
  • मरीजों को लिए आईं राहत भरी खबर, तीन महीने बाद आज से फिर खुलेगा AIIMS का OPD डिपार्टमेंट, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते काफी दिनों पहले एम्स के ओपीडी को किया गया था बंध।
  • 71 वर्षीय मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद किया गया अस्पताल में भर्ती, हालाकि कोरोना सैंपल टेस्टिंग करवाने पर पाई गई नेगेटिव।
  • आईएमए पोंजी scam के आरोपी बीएम विजय शंकर ने बेंगलुरु में कि आत्महत्या, आईएएस अफसर के पद से विजय शंकर को किया गया था सस्पेंड।
  • एक करोड़ लोगों को रोजगार देकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने की तैयारी कर रही है यूपी सरकार, 26 जून को होने वाले कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी।
  • चंडीगढ़ में प्राइवेट स्कूलों ने सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज, छह लाख शिक्षकों के वेतन के साथ लोन की किस्तों की भी दी दुहाई।
  • भारत में उभर रहे कोरोना हॉटस्पॉट तेलंगाना में बढ़ते केसेस और कम टेस्टिंग से कोरोना के खिलाफ राज्य की लड़ाई पर पड़ा गहरा असर, राज्य में अब हर 11 दिन में दुंगने हो रहे है कोरोना केसेस।
  • पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज को बंद ही रखने के दिए गए निर्देश।
  • दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 70 हजार के पार, राज्य में अब तक कोरोना से 2365 लोगों की जा चुकी है जान।
  • अपने प्रॉडक्ट्स पर ‘कंट्री ऑफ ओरिजन’ लिखने के लिए राजी हुए Flipkart और Amazon, सरकार ने ई-मार्किटप्लेस को निर्देश देते हुए मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया था यह कदम।
  • कोरोना के खिलाफ ‘सिद्ध चिकित्सा’ को बढ़ावा दे रही है तमिलनाडु सरकार, हल्के लक्षण वाले मामलों में 100% रिकवरी का कर रहे है दावा, राज्य में संक्रमितों के मामले 64 हजार के पार होने पर सरकार ने अपनाया ये नया हथियार।
  • तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष की 60 साल की उम्र में कोरोना से हुई मौत, मई के आखिर में कोंग्रेस अधिकारी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव।
  • तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष की 60 साल की उम्र में कोरोना से हुई मौत, मई के आखिर में कोंग्रेस अधिकारी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव।
  • 7.5 तीव्रता के भूकंप से थर्राया हजारों की आबादी वाला दक्ष‍िणी मेक्स‍िको, देश में जारी की गई सुनामी की चेतावनी।
  • केंद्रीय शासित प्रदेश पुडुचेरी में 24 घंटो में ही COVID-19 के 59 नए मामले आए सामने, एलजी किरण बेदी ने चिंता जताते हुए कहा प्रदेश में बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या।
  • गुजरात के सूरत में एक महिला बैंक कर्मी से पुलिसवाले ने की मारपीट तो वित्तमंत्री निर्मला सीथा रमन बोलीं बैंक कर्मियों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं।
  • सहकारी बैंकों में ग्राहकों का पैसा सुरक्षित करने के लिए सरकार ने उठाया एक बड़ा कदम, अब RBI करेगा सहकारी बैंको की निगरानी साथ ही 1540 सहकारी बैंक आ जाएंगे आरबीआई के तहत।
  • सुप्रीम कोर्ट में सोनिया, राहुल और कांग्रेस के खिलाफ दाखिल हुई याचिका, चीन से कोंग्रेस के करार की जांच कराने की हुई मांग।
  • 2020 में डाक विभाग में 3262 पदों पर होगी भर्ती, अब बिना एग्जाम के ही मिलेगी डाक घर में नौकरी, 10 वी पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन।

Latest articles

Shardiya Navratri 2024: Can Goddess Durga Grant Ultimate Salvation According to Hindu Scriptures?

This blog will enlighten the readers about the Navratri festivities and whether these festivities are in accordance with our holy scriptures

Solar Eclipse 2024: Discover As The Stunning ‘Ring of Fire’ Unfolds

Last Updated on 1 October 2024 IST | Solar eclipse or Surya Grahan is...

2 अक्टूबर: “जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती

लालबहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Jayanti) का जन्म 2 अक्टूबर 1904 में मुगलसराय (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) में हुआ था। इनकी मृत्यु 11 जनवरी 1966 में ताशकंद, सोवियत संघ रूस) में बहुत ही रहस्यमई तरीके से हुई थी। शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु के समय तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा।
spot_img

More like this

Shardiya Navratri 2024: Can Goddess Durga Grant Ultimate Salvation According to Hindu Scriptures?

This blog will enlighten the readers about the Navratri festivities and whether these festivities are in accordance with our holy scriptures

Solar Eclipse 2024: Discover As The Stunning ‘Ring of Fire’ Unfolds

Last Updated on 1 October 2024 IST | Solar eclipse or Surya Grahan is...