सतलोक आश्रम न्यूज़, सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर की बोंली तहसील में SDM कोर्ट परिसर में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हुआ।
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने सतसंग के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों, नशाखोरी, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, रिश्वतखोरी आदि को दूर कर स्वच्छ समाज का निर्माण करने का संदेश दिया। इस सत्संग समारोह में हजारों श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक सत्संग सुना और वहाँ उपस्थित लोगो ने आजीवन नशे व मृत्युभोज तथा दहेज जैसी कुप्रथा का त्याग कर शास्त्रोक्त भक्ति करने का सकंल्प लिया।
इस दौरान एक ऐसी अद्भुत शादी देखने को मिली जिसमे न कोई दहेज़ न बैंड-बाजा न पंडित और किसी भी प्रकार का कोई आडम्बर नहीं था और मात्र 17 मिनट में शादी संपन्न हुई।
About the author
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know