Marriage in 17 Minutes: क्या आपने ऐसा कोई विवाह देखा है जहां दूल्हा दुल्हन साधारण वेशभूषा में हों। जहाँ बिना हल्दी, मंडप आदि रस्मों के पूर्ण परमात्मा की उपस्थिति में विवाह सम्पन्न हुआ हो? जहां दहेज के नामोनिशान न हो? ऐसे एक नहीं अनेक विवाह हुए हैं। जगतगुरु तत्वदर्शी सन्त रामपाल जी महाराज जी के सान्निध्य में होने वाले विवाह अनोखे हैं जिनमें बिना बैंड बाजे के, साधारण वेशभूषा में होने वाले विवाह चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Sant Rampal Ji Maharaj Has made the basic rule to not indulge in dowry for becoming His disciple. As a result of which lakhs of His followers are organising dowry free simple marriages which lasts for 17 minutes only known as 'Ramaini'.#tuesdaymotivations#GodMorningTuesday pic.twitter.com/G1axLpR40N
— SA News Channel (@SatlokChannel) December 22, 2020
गुरुवाणी से मात्र 17 मिनट (Marriage in 17 Minutes) में सम्पन्न हुए विवाह
- ऐसा एक विवाह जिला झांसी उत्तर प्रदेश में देखने को मिला जहाँ एक दहेज रहित विवाह (Marriage in 17 Minutes) संपन्न हुआ। साधारण वेशभूषा में कम लोगो की उपस्थिति के साथ बिना नाच गाने के बहुत ही शालीन व सभ्य तरीके से विवाह संपन्न हुआ।
- ग्राम खेरी तहसील गरौठा (जिला झांसी) UP की निवासी भक्तमति क्रांति दासी D/O महीपत दास का विवाह ग्राम कदौरा तहसील मऊरानीपुर (जिला झांसी) UP के निवासी भक्त कैलाश दास S/O देवचंद दास के साथ बहुत ही साधारण तरीके से हुआ। इस विवाह में नाममात्र लोग शामिल हुए साथ ही दान दहेज का कोई नामोनिशान नहीं था। जिसमें गुरुवाणी से मात्र 17 मिनट में दूल्हा दुल्हन विवाह बंधन में बंध गए।
- जिला भागलपुर, बिहार में भी हुआ एक अनोखा दहेज मुक्त विवाह (Marriage in 17 Minutes)।
- गाँव बाभंगमा बिहपुर जिला भागलपुर के निवासी धीरज दास S/O शिवनंदन का विवाह ग्राम ब्रह्मस्थान पोस्ट बरियारपुर जिला मुंगेर की निवासी नेहा दासी s / o रणजीत दास के साथ मात्र 17 मिनट में बहुत ही सादगी से संपन्न हुआ
- दहेजमुक्तभारत अभियान के तहत आज #संतरामपालजी_महाराज जी के नेतृत्व में एक अनोखी शादी हो रही है जो समाज को एक नई दिशा दे रही है जिसमें ना तो कोई लेन-देन है और ना ही दहेज और ना कोई दूसरा आडंबर ।
- एक ऐसा ही विवाह तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान में देखने को मिला जहाँ एक दहेज रहित विवाह संपन्न हुआ। साधारण वेशभूषा में कम लोगो की उपस्थिति के साथ बिना नाच गाने के बहुत ही शालीन व सभ्य तरीके से विवाह संपन्न हुआ।
- ग्राम बानसूर तहसील बानसूर (जिला अलवर ) RJ की निवासी भक्तमति मंजू दासी D/O महेश दास का विवाह सीकर के निवासी भक्त सुभाष दास के साथ बहुत ही साधारण तरीके से हुआ। इस विवाह में नाममात्र लोग शामिल हुए साथ ही दान दहेज का कोई नामोनिशान नहीं था। जिसमें गुरुवाणी से मात्र 17 मिनट में दूल्हा दुल्हन विवाह बंधन में बंध गए। बात करे शिक्षा की तो दोनों ही (दुल्हा – दुल्हन) स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त है।
इसमें सादगी की मिशाल पेश की है इस शादी में ना घोड़ा,ना बाराती,ना बैंड ना बाजे सिर्फ 17 मिनट में रमैणी (शादी) गुरुवाणी के द्वारा हो जाती है,
Marriage in 17 Minutes: सबसे श्रेष्ठ विधि के हैं ये विवाह
रमैनी के माध्यम से होने वाले विवाह सबसे श्रेष्ठ विधि के हैं। ये वेदों में वर्णित विधि पर आधारित हैं और इसी प्रकार आदिशक्ति ने अपने तीनो बेटों ब्रह्मा, विष्णु और महेश का विवाह किया था। इस विवाह में पूर्ण परमेश्वर कविर्देव के साथ विश्व के सभी देवी देवताओं का आव्हान किया जाता है। इससे पूर्ण परमेश्वर तो साथ रहते ही हैं साथ ही विश्व के सभी देवी देवता भी उस विवाहित जोड़े की सदा सहायता करते हैं। ऐसे दहेजमुक्त विवाहों ने बेटियों का जीवन आसान कर दिया है।
दहेजमुक्त भारत केवल सन्त रामपाल जी महाराज के तत्वज्ञान से सम्भव
Marriage in 17 Minutes: दहेजप्रथा से मुक्ति के लिए सरकार ने कानून भी बनाये किन्तु सब निष्फल रहा। इस कार्य को तत्वज्ञान के बिना कर पाना सम्भव नहीं था। यह तत्वज्ञान तो केवल कोई तत्वदर्शी सन्त ही दे सकते हैं और पूर्ण तत्वदर्शी सन्त पूरे विश्व मे एक ही होता है जिसका तत्वज्ञान नशा, दहेज, चोरी, भ्रष्टाचार आदि से मुक्ति दिला सकता है। तत्वज्ञान होने के पश्चात व्यक्ति स्वयं ही इन सभी बुराइयों से दूर होने लगता है उसे अपने कर्मों की सजा मालूम होती है।
किंतु यह तभी सम्भव है जब सन्त पूर्ण तत्वदर्शी हो। सन्त रामपाल जी महाराज के ज्ञान के कारण आज लोग स्वयं ही दहेज लेने से इंकार कर देते हैं। नशाखोरी से दूर हैं यहाँ तक कि सन्त रामपाल जी महाराज के शिष्यों को रिश्वत देना भी मुमकिन नहीं है। सन्त रामपाल जी महाराज का ज्ञान इतना अच्छा है कि लालच, मोह, लोभ से व्यक्ति स्वतः दूर हटने लगता है।
तत्वज्ञान से ही होगा मोक्ष
ये दहेजमुक्त अद्भुत विवाह (Marriage in 17 Minutes) तो केवल बानगी हैं। तत्वज्ञान ने तो लोगों का जीवन सरल एवं सुगम बना दिया है। लोग सन्त रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान से प्रेरित होकर उनसे नामदीक्षा लेकर अपना कल्याण करवा रहे हैं। क्योंकि मोक्ष तो केवल तत्वदर्शी सन्त की शरण में जाने से ही सम्भव है। अधिक जानकारी के लिए देखें सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल।
S A NEWS
Related posts
1 Comment
Leave a Reply Cancel reply
Stay connected
Trending News
Nice