Kabir Prakat Divas 2024 Live Update : कबीर साहेब जी के 627वें प्रकट दिवस की तैयारियां सतलोक आश्रम शामली में शुरू
Kabir Prakat Divas 2024 Live Update : (Satlok Ashram Shamli) उत्तर प्रदेश के शामली में स्थित सतलोक आश्रम शामली में कबीर परमेश्वर जी के 627वें प्रकट दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। संत रामपाल जी महाराज जी के तत्वाधान में हो रहे इस भव्य महासमागम में संत गरीबदास जी की अमरवाणी का तीन दिवसीय अखंड पाठ, विशाल भंडारा, विशाल सत्संग, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, देहदान, आध्यात्मिक प्रदर्शनी जैसे अन्य अनेक आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह सत्य है कि कबीर साहेब जी का जन्म मां के गर्भ से नहीं हुआ था और वह सशरीर प्रकट हुए थे और उन्होंने सशरीर सतलोक गमन किया था। यही कारण है कि कबीर साहेब जी का जन्म उत्सव नहीं बल्कि प्रकट दिवस मनाया जाता है। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी कबीर साहेब जी को पूर्ण परमेश्वर…
कबीर प्रकट दिवस कि तैयारियों को लेकर सतलोक आश्रम शामली में लगा लड्डुओं का ढेर, देखें विडिओ | SA NEWS#satlokashramshamliup pic.twitter.com/6qxxWpOOiN
— SA News Channel (@SatlokChannel) June 18, 2024
20, 21 और 22 जून को होने वाले कबीर परमेश्वर जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में पूरा भंडारा देसी घी से निर्मित होगा जिसमें पूड़ी, जलेबी, लड्डू , हलुआ प्रसाद, तरह तरह की सब्जियों जैसे स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस आश्रम में लाखों की संख्या में लोगों को भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है। खास बात यह है कि नेपाल सहित भारत के 11 सतलोक आश्रमों और विदेश में अनेकों देशों में भी इस महासमागम में शिरकत करने के लिए विश्व को आमंत्रित किया गया है।
कबीर परमेश्वर जी के 627वें प्रकट दिवस की तैयारियां सतलोक आश्रम मुंडका में बड़े जोरों से चल रही हैं। जहां नव निर्मित सतलोक आश्रम मुंडका भी बन कर तैयार कर दिया गया है। आश्रम में पूरा भंडारा देसी घी से बनाया जा रहा है। 20, 21 और 22 जून, 2024 को होने वाले इस भव्य महासमागम में लाखों लोगों के भंडारे और ठहरने की व्यवस्थाएं निशुल्क की जा रही हैं। संत जी के अनुयायियों ने पूरे विश्व को इस भव्य महासमागम में सादर आमंत्रित किया है। आप भी अवश्य पधारें और अपनी सेवा करने का हमें सौभाग्य प्रदान करें।