पूर्व हेड कांस्टेबल बिजेंदर सिंह हरियाणा के पूर्व DGP एस एन वशिष्ट पर बेहद गंभीर आरोप लगाये, साथ ही कई आई पी एस अधिकारियो को भी निशाने पर लेते हुए कहा की उन्हें एक ही समय में दो जगह पर दिखाया गया है…हिसार पुलिस ने उन्हें बरवाला कांड का आरोपी माना है तो रोहतक पुलिस ने बताया की वो तो अपनी नोकरी पर तैनात थे वो भी रोहतक पीसीआर पर..आर टी आई लगाकर मामले की जानकारी ली तो रोहतक पुलिस की बात पुख्ता साबित हुई.,…लेकिन हैरानी की बात ये है की खुद DGP हाई कोर्ट में बयाँ दे चुके हैं की बिजेंदर सिंह को बरवाला आश्रम से गिरफ्तार किया गया है…..मामले की गंभीरता को देखते हुए….सब सबूतों के आधार पर ये रिपोर्ट आपके सामने लेकर आये हैं…….
S A NEWS
Satlok Ashram News Channel is providing information related to Satlok Ashram. Nearly millions people are connected with Satlok Ashram.