हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है गणेश चतुर्थी, जिसे तमोगुणी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग गौरी पुत्र गणेश जी की प्रतिमा को घरों में स्थापित करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमा को जल में विसर्जित कर देते हैं। लेकिन सनातन धर्म के आधारभूत सद्ग्रंथ पवित्र चारों वेद और पवित्र श्रीमद्भगवद्गीता में गणेश चतुर्थी को मनाने का कोई ज़िक्र नहीं मिलता बल्कि एक आदि गणेश, पूर्ण परमात्मा की शास्त्रानुकूल भक्ति करने का जिक्र मिलता है। तो आखिर गणेश और आदि गणेश में क्या अंतर है? देखिये वीडियो

![गणेश चतुर्थी 2024 [Hindi] Ganesh Chaturthi पर जाने आदि गणेश कौन है गणेश चतुर्थी 2024 [Hindi] Ganesh Chaturthi पर जाने आदि गणेश कौन है](https://santrampalji-files.sgp1.cdn.digitaloceanspaces.com/2021/09/गणेश-चतुर्थी-2022-Hindi-Ganesh-Chaturthi-पर-जाने-आदि-गणेश-कौन-है-696x360.jpg) 
                                    
