Facts about Allah in Quran | दुनिया भर में लगभग 1.8 बिलियन मुसलमानों के साथ इस्लाम, ईसाई धर्म के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है।
इस्लाम धर्म का आधारभूत सिद्धांत अल्लाह को सर्वशक्तिमान, एकमात्र ईश्वर और जगत का पालक और हजरत मुहम्मद को उनका संदेशवाहक या पैगम्बर मानना है. यही बात उनके ‘कलमे’ में दोहराई जाती है: ‘ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह’. यानी कि ‘अल्लाह एक है, उसके अलावा कोई दूसरा नहीं और मुहम्मद उसके रसूल या पैगम्बर हैं ।
क़ुरान की सूरह अल इखलास व अन्य पवित्र धार्मिक सदग्रंथों में अल्लाह का क्या प्रमाण है ?
कौन है वह वह अल्लाह उ अकबर जिसकी कभी जन्म मृत्यु नहीं होती ? जो अजन्मा / अजरो अमर है ? जिसके बारे में पवित्र क़ुरान शरीफ में भी प्रमाण दिया गया है ?
क्या हमारे शास्त्रों में कबीर जी को ही अल्लाह ताला प्रमाणित किया गया है ? क्या हिंदू सदग्रंथों में भी उसी अल्लाह ताला कबीर जी का ज़िक्र है ? कौन है कबीर ?
क्या कबीर जी एक संत और कवि ही थे ? यदि ऐसा है तो उनके 64 लाख शिष्य कैसे हुए जिनमे मुस्लिम धर्म व पूरी दिल्ली के राजा सिकंधर लोधी प्रमुख शिष्य बनें ?
जानिए पवित्र क़ुरान शरीफ़ की सूरह अल इखलास में 1 से 4 में क्या वर्णन किया गया है ? क्या अल्लाह बेचुन है ?
क्या अल्लाह पाप नाश कर सकता है ?
पाक क़ुरान शरीफ चैप्टर 40 , आयत 12 में किस अस तक़त के मालिक का ज़िक्र किया गया है ?
क्या मुस्लिम धर्म के मुल्ला , क़ाजी , पीर और पैग़म्बर हैं बेख़बर वास्तविक सच्चाई से ?
आख़िर क्यों पाक क़ुरान शरीफ के ज्ञान दाता ने किसी बाख़बर / इल्मवाला से अपने अल्लाह के बारे में जानकारी माँगने का विकल्प छोड़ा है ? क्या पवित्र क़ुरान शरीफ का ज्ञान अधूरा है ?
जानने के लिए अवश्य देखिए हमारी यह वीडियो :