कबीर वाणी से मात्र 17 मिनट में 17 जोड़ों का दहेज रहित विवाह
सच होगा सबका सपना, दहेज मुक्त होगा भारत अपना।
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को त्रिवेणी भवन, व्यापार विहार, बिलासपुर छत्तीसगढ़ में मात्र 16 मिनट 32 सेकंड में कबीर वाणी से रमैनी (विवाह) संपन्न कराया गया। इस विवाह में बिना किसी प्रकार के दान- दहेज, बिना किसी शोर-शराबे और बिना दिखावे के सादगी पूर्वक संपन्न हुआ। आम तौर पर शादी में दुल्हन को मेहंदी, महावर आदि लगाकर सजाया जाता है, वहीं दूल्हे भी सज- धज कर तैयार होते हैं और शादी में लाखों रुपए खर्च होता है। वहीं बिलासपुर शहर में कबीरपंथी संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने अपने बच्चों की शादियां गुरु परंपरा के अनुसार बहुत ही सादगीपूर्ण कराई। जिसमें वर एवं वधू बिना खर्चे के विवाह बंधन में बंध गए।
यह शादी संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा समाज को एक ऐसा संदेश देता है की जाती-पाती, ऊंच-नीच के भावना से ऊपर उठकर एक नया मानव समाज का निर्माण कर रहे हैं। जो विश्व को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देता है। इस कार्यक्रम का मुख्य विशेषता यह है कि किसी भी व्यक्ति ने किसी भी प्रकार के नशा का सेवन नहीं किया।
बिलासपुर संभाग में संत रामपाल जी महाराज के लाखों अनुयायियों सहित शहर के हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर संत रामपाल जी महाराज के सत्संग वर्षा का लाभ लिया।