कैदियों का बदला जीवन, मिला सत्भक्ति का मार्ग
मध्य प्रदेश के जिला देवास की उप जेल बागली में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अमृत प्रवचनो का सत्संग सुनने को मिला।
इस दौरान संत रामपाल जी महाराज ने कैदियों को सत्संग सुनाते हुए कहा कि नशा, चोरी, हत्या, डकैती आदि जीवन को दुखदाई बनाने के कारक है, इसलिए इन सभी से बचने के लिए सत भक्ति का मार्ग सबसे उत्तम है इन अद्भुत सत्संगों को सुनकर कैदियों ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज के सत्संग हमे पहले सुनने को मिलते तो आज हम इस जेल में नही होते। इसके साथ ही सभी कैदियों ने बुराई को त्याग के अच्छाई के रास्ते पर चलने का संकप्ल लिया। और कहा कि संत रामपाल जी महाराज जी जैसे महान संत से ही इस भारत वर्ष का कल्याण संभव है।