November 24, 2025

CBSE 10th 12th Syllabus 2022-23 Update: यहां से पता करे सीबीएसई 2022-23 का नया पाठ्यक्रम और 2021-22 के दूसरे टर्म की जानकारी

Published on

spot_img

CBSE 10th 12th Syllabus 2022-23 | अगले सत्र 2022-23 के लिए जारी 10वीं 12वीं के न्यू सिलेबस को सीबीएसई बोर्ड ने जारी कर दिया है जिसके अनुसार 10वीं 12वीं की परीक्षाएं टर्म वाइज न होकर एक ही बार होंगीं। किन्तु आधिकारिक तौर पर अभी तक बोर्ड ने इसकी पुष्टि नहीं की है। छात्र अपने न्यू सिलेबस की संपूर्ण जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की अधिकारिक व विश्वसनीय वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर देख सकते हैं। 

CBSE 10वीं 12वीं Syllabus 2022-23: मुख्य बिन्दु

  • बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का नया सिलेबस।
  • दो टर्म की परीक्षाओं का सिस्टम हुआ बन्द।
  • बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया रिवाइज्ड सिलेबस।
  • बोर्ड द्वारा सिलेबस में की गई 30 प्रतिशत कटौती।
  • 12वीं के नए सिलेबस के मुताबिक असेसमेंट स्कीम में शामिल किए जाएंगे थ्योरी, इंटरनल असेसमेंट, प्रक्टिकल कंपोनेंट्स।
  • 10वीं सिलेबस में 20 अंको का होगा इंटरनल असेसमेंट।
  • 12वीं की टर्म-2 की परीक्षाएँ होंगी 26 अप्रैल से शुरू।
  • 10वीं की टर्म-2 की परीक्षाएं आयोजित होंगी 24 मई से।
  • टर्म 1 व टर्म 2 की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ किया जाएगा घोषित।
  • 10वीं 12वीं टर्म 2 की परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है एडमिट कार्ड।
  • परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड आवश्यक।
  • आइए जानते हैं भक्ति मार्ग में उपयोगी सिलेबस के बारे में व मानव जीवन के मूल उद्देश्य के बारे में।

कैसा रहेगा CBSE 10th 12th Syllabus 2022-23 ?

सीबीएसई (CBSE) द्वारा जारी न्यू सिलेबस के अनुसार सत्र 2022-23 में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। हालांकि कोरोनावायरस के चलते सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएँ टर्म वाइज आयोजित की गई थीं। लेकिन अब सम्भावना जताई जा रही है कि अगले साल से परीक्षा टर्म वाइस न होकर एक ही बार होगी। इसकी विस्तृत जानकारी जानकारी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर देखी जा सकती है। सीबीएसई बोर्ड ने इससे संबंधित जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी सांझा की है। 

सिंगल पैटर्न परीक्षा बहाल करने का फैसला

10वीं 12वीं के सिलेबस को नए सिलेबस प्रणाली में बोर्ड द्वारा दो भागों में नहीं बांटा गया है। सम्भवतः अगले साल से सिंगल पैटर्न परीक्षा ही आयोजित होंगी। हालांकि इसकी बोर्ड द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है।

नए सिलेबस प्रणाली में की गई कटौती

बोर्ड द्वारा जारी किये गए सिलेबस में बोर्ड द्वारा 30 प्रतिशत तक कटौती की गई है। इसका मुख्य कारण कोरोना केसों में दोबारा से वृद्धि होना है। हालांकि रिवाइज्ड सिलेबस तथा उसमें की गई कटौती के आगे जारी रहने की पूर्ण सम्भावना है।

CBSE 10th 12th Syllabus 2022-23 Update: कितने अंकों का होगा पेपर?

12वीं के रिवाइज्ड सिलेबस के अनुसार असेसमेंट के लिए कई कंपोनेंट्स शामिल किए गए हैं जैसे कि थ्योरी, इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के मार्क्स। वहीं 10वीं के रिवाइज्ड सिलेबस में 20 अंकों की इंटरनल असेसमेंट दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

■ Also Read | CBSE 10th 12th Exam Date Sheet 2022: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 की समय सारणी यहां से करे चेक

12वीं 10वीं टर्म-2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी

वर्ष 2021 में बोर्ड ने 12वीं 10वीं की टर्म 1 की परीक्षाएँ नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की थीं और इस वर्ष 2022 में 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से तथा 10वीं की परीक्षाएं 24 मई से प्रारंभ हो जाएंगी। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है जिसको विद्यार्थी सीबीएसई (CBSE) की आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE 10th 12th Syllabus 2022-23 [Hindi] | कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड ?

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (www.cbse.gov.in) पर जाएं। 
  • एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • अपना पासवर्ड व अपने यूजर नेम दर्ज करके सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

टर्म-2 की परीक्षा के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

कोरोना नियमों के तहत टर्म 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके कारण छात्रों को कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा। वही छात्रों को एग्जाम के नियमों का भी अच्छे से पालन करना अनिवार्य है। सभी छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा नहीं दी जा सकती है। अतः सभी विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड न भूलें।

टर्म-1 व टर्म-2 की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ किया जाएगा घोषित 

टर्म-1 की परीक्षा 2021 में समाप्त हो गई हैं, वहीं टर्म 2 की परीक्षा 2022 में प्रारम्भ होने वाली हैं। बोर्ड ने टर्म-1 व टर्म-2 की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ घोषित करने की पुष्टि की है। विद्यार्थियों को रिजल्ट ईमेल द्वारा भेज जाएगा।

भक्ति मार्ग में उपयोगी सिलेबस क्या है?

विश्व में संपूर्ण आध्यात्मिक ज्ञान नहीं होने के कारण सभी धर्म गुरु अपने पवित्र सदग्रंथों के विपरीत लोगों को भक्ति विधि बताते हैं जिस कारण से व्यक्ति को परमात्मा से मिलने वाले लाभ नहीं प्राप्त हो पाते और वह परमात्मा से मिलने वाली सुखों से वंचित हो जाता है। जिसका प्रभाव आज पूरे विश्व में देखा जा सकता है कि सभी लोग नास्तिकता की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं ।

मानव जीवन का मूल उद्देश्य क्या है?

आज समाज में शिक्षा का इतना महत्व है कि लोगों ने शिक्षा को व्यवसाय बना लिया है। समाज में शिक्षा केवल रोजगार का साधन बनकर रह गई है। एक विद्यार्थी सोचता है कि अच्छा पढ़ लिख कर नौकरी लग जाऊंगा तो मेरा उद्देश्य पूर्ण हो जाएगा। लोगों के अनुसार एक व्यक्ति का मूल उद्देश्य शिक्षा प्राप्त करना, नौकरी लगना, विवाह करना व संतानोत्पत्ति करना है। परंतु आज लोग अपने मूल उद्देश्य से वंचित हो रहे हैं। 

वर्तमान समय में केवल संत रामपाल जी महाराज पवित्र शास्त्रों के आधार पर भक्ति साधना बताते हैं जिससे मोक्ष का मार्ग सुलभ तथा निश्चित है। अतः सभी अपने मानव जीवन के उद्देश्य को पहचाने और संत रामपाल जी महाराज से निशुल्क नाम दीक्षा लें व अपना जीवन धन्य बनाएं। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें सतलोक आश्रम चैनल।

Latest articles

संत रामपाल जी महाराज ने भिवानी के बाढ़ग्रस्त बड़ेसरा गांव को दी स्थायी राहत

हरियाणा के भिवानी ज़िले के बड़ेसरा गांव की ग्राम पंचायत को संत रामपाल जी...

जब प्रशासन ने खड़े किए हाथ; तब संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ बनी बाढ़ प्रभावित गोयला कलाँ के लिए जीवन रेखा 

हरियाणा के झज्जर ज़िले की तहसील बादली में स्थित गाँव गोयला कलाँ उस अद्वितीय...

Bollywood Legend Dharmendra Dies at 89, Leaving Behind a Timeless Legacy

Dharmendra, one of Indian cinema’s most beloved and enduring actors, passed away at the...

Hayli Gubbi Awakens: Ethiopian Volcano Erupts After Millennia, Ash Spreads Globally

Hayli Gubbi Volcano: In a rare and dramatic geological event, Ethiopia’s Hayli Gubbi volcano...
spot_img

More like this

संत रामपाल जी महाराज ने भिवानी के बाढ़ग्रस्त बड़ेसरा गांव को दी स्थायी राहत

हरियाणा के भिवानी ज़िले के बड़ेसरा गांव की ग्राम पंचायत को संत रामपाल जी...

जब प्रशासन ने खड़े किए हाथ; तब संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ बनी बाढ़ प्रभावित गोयला कलाँ के लिए जीवन रेखा 

हरियाणा के झज्जर ज़िले की तहसील बादली में स्थित गाँव गोयला कलाँ उस अद्वितीय...

Bollywood Legend Dharmendra Dies at 89, Leaving Behind a Timeless Legacy

Dharmendra, one of Indian cinema’s most beloved and enduring actors, passed away at the...