BREAKING NEWS, SHRIGANGANAGAR (…)
दहेजमुक्त भारत अभियान के तहत जगतगुरु सन्तरामपाल जी के सानिध्य में एक ऐसा विवाह समारोह आयोजित हुआ जिसमें न तो किसी तरह का नाच गाना हुआ न डीजे बजा।न किसी तरह की दावत का आयोजन हुआ और न घोड़ी न सेहरा बंधा।
सबसे बड़ी बात न कोई पण्डित न कोई फेरे न कोई काजी न ही कलमा।
श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील के नामदान स्थल पर ऐसी अनोखी शादी (रमैनी) का आयोजन हुआ जिसमें 17 मिनट की कबीरवाणी के आधार पर दो जीव दाम्पत्य जीवन मे बंध गए।
इस अनोखी शादी की जिस ने भी खबर सुनी सब ने भूरी भूरी प्रसंसा की।और ऐसे सन्त के कोटि कोटि नमन जो इस तरह का स्वस्थ समाज तैयार कर रहे हैं।
हम आपको बता दे कि संत रामपाल जी महाराज सिर्फ दहेजप्रथा को ही समाप्त करने की मुहिम नही उठाये हैं इसके साथ साथ समाज में व्याप्त बुराइयां नशाखोरी जो कि युवा वर्ग को बर्बाद करती चली जा रही है, रिश्वतखोरी जो कि किसी गरीब को न्याय दिलाने में दीवार का कार्य कर रही है ऐसे ही समाज मे फैली अन्य सभी बुराईयों को संत रामपाल जी महाराज जड़ से समाप्त करने का बेड़ा उठा रखा है।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
सतलोक आश्रम न्यूज श्रीगंगानगर , रायसिंहनगर
Date: