September 8, 2025

NEET MDS Result 2024 Declared: नीट एमडीएस के परिणाम हुए जारी, उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Published on

spot_img

NEET MDS Result 2024 Declared: बता दें कि देश भर के 259 डेंटल कॉलेजों में 6228 सीटों के लिए MDS के प्रवेश हेतु 18 मार्च को NEET MDS [National Entrance cum Eligibility Test (NEET) – Master of Dental Surgery] की परीक्षा आयोजित की गई थी जो सुबह 9 से 12 के बीच में एक पाली में आयोजित हुई थी। इसके परिणाम कल अर्थात 3 अप्रैल को जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

  • NEET MDS 2024 परीक्षा के परिणाम कल 3 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं।
  • 18 मार्च को एक पाली में आयोजित हुई थी परीक्षा
  • देश भर के 259 डेंटल कॉलेजों में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के प्रवेश हेतु 6228 सीटों के लिए आयोजित की गई थी परीक्षा
  • 12 अप्रैल से उपलब्ध होंगे स्कोरकार्ड
  • भौतिक शिक्षा के साथ साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी जरूरी है

NEET MDS उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम का इंतजार अब खत्म हो चुका है। NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) ने कल अर्थात 3 अप्रैल को परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर देख सकते हैं।

National Board of Examination ने NEET MDS उम्मीदवारों के लिए 18 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया था यह परीक्षा एक ही पाली और एक ही दिन में संपन्न हुई थी। जिसके परिणामों का इंतजार खत्म हुआ।

कुल 6228 सीटों के लिए एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित था।

NEET MDS 2024 परिणाम चेक करने के लिए

  1. पहले अधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं
  2. वेबसाइट पेज खुलने पर NEET MDS पर क्लिक करें 
  3. अब आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें
  4. उस पर क्लिक करने के बाद आपको PDF में अभ्यर्थियों की रोल नंबर सहित रैंक की सूची मिलेगी
  5. परीक्षा परिणाम को आगे के लिए डाऊनलोड करके सेव करके जरूर रख लें।

■ यह भी पढ़ें: Neet UG Result (Hindi): नीट-यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कौन है टॉपर?

नीट एमडीएस परीक्षा का कटऑफ स्कोर, अलग-अलग श्रेणियों का अलग-अलग है जो कि इस प्रकार है

शिक्षा जहां रोजगार के लिए आवश्यक है, वहीं शिक्षा से हम मानव जीवन के असली उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं। आज मानव ने बहुत विकास कर लिया है चांद पर भी अपने कदम जमा दिये हैं लेकिन आत्मिक शांति और संतुष्टि नहीं मिली है। आजीवन कुछ अभाव सा महसूस होता रहता है। इसके बारे में संत रामपाल जी महाराज बताते हैं कि जब तक इस आत्मा को पूर्ण परमात्मा की प्राप्ति नहीं होगी तब तक यह अभाव हर जन्म और हर युग में सबके साथ बना रहेगा। इस अभाव को खत्म करने के लिए तत्वदर्शी संत के मार्गदर्शन में तत्वज्ञान रूपी कोर्स करना पड़ेगा। वर्तमान में तत्वज्ञान सिर्फ तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के पास है।

तत्वज्ञान के बारे में विशेष जानकारी 

तत्वज्ञान में सबसे पहले आता है कि पूर्ण परमात्मा कौन हैं? वह परमात्मा कहां है? उसे किसने देखा है? उसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं? हम कौन हैं? हमारे जीवन का मूल उद्देश्य क्या है? आखिर हमारी जन्म मृत्यु क्यों होती हैं? यह सब तत्वज्ञान से ही पता चलेगा। इन सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर जानने के लिए डाऊनलोड करें Sant Rampal Ji Maharaj App

Q. NEET MDS 2024 के परिणाम कब जारी होंगे?

Ans. NEET MDS 2024 के परिणाम कल 3 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं।

Q. NEET MDS 2024 स्कोरकार्ड कब से डाऊनलोड होंगे?

Ans. उम्मीदवार अपना NEET MDS 2024 स्कोरकार्ड 12 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

Q. NEET MDS 2024 परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

Ans. NEET MDS 2024 परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में सम्पन्न हुई थी।

Q. NEET MDS की Full Form क्या है?

And. National Entrance cum Eligibility Test (NEET) – Master of Dental Surgery (MDS)।

निम्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे साथ जुड़िए

WhatsApp ChannelFollow
Telegram Follow
YoutubeSubscribe
Google NewsFollow

Latest articles

Biography of Tamerlane (Taimur/Timur Lang)-How did Timur die?

Last Updated on 17 November 2024, IST: Today we are going to share hidden...

Anant Chaturdashi 2025: Know the Secrets of Sat Bhakti for Worldly Pleasures

Last Updated on 6 September 2025 IST | This year, Anant Chaturdashi falls on...

Truth Triumphs – Sant Rampal Ji Maharaj Sentence Suspended in Two Back-to-Back Cases, High Court Exposes False Convictions

Just days before the grand and historic celebrations of 75th Avataran Diwas of Sant...
spot_img

More like this

Biography of Tamerlane (Taimur/Timur Lang)-How did Timur die?

Last Updated on 17 November 2024, IST: Today we are going to share hidden...

Anant Chaturdashi 2025: Know the Secrets of Sat Bhakti for Worldly Pleasures

Last Updated on 6 September 2025 IST | This year, Anant Chaturdashi falls on...