Navaratri Video | हिन्दू धर्म का एक पवित्र त्योहार है नवरात्रि, दुर्गोत्सव। जिसे साल में दो बार मनाया जाता है। इस दौरान 9 दिनों तक दुर्गा पूजा (Durga Puja) की जाती है। परंतु गीताप्रेस गोरखपुर से प्रकाशित संक्षिप्त श्रीमद्देवीभागवत यानि देवीपुराण के सातवें स्कंध अध्याय 36 पृष्ठ 562-563 पर श्री देवी दुर्गा जी ने राजा हिमालय को उपदेश देते हुए कहा है कि “हे राजन! अन्य सब बातों को छोड़कर, एक ब्रह्म की साधना करो, जिसके जाप का ॐ मंत्र है। इससे ब्रह्म की प्राप्ति होगी और साधक ब्रह्म लोक में चला जाएगा।” तो क्या दुर्गा पूजा या नवरात्रि मनाने से माता दुर्गा खुश हो सकती हैं? क्या नवरात्रि मनाना देवी दुर्गा के आदेश की अवहेलना नहीं है? क्या दुर्गा जी की पूजा से लाभ हो सकता है? क्या मूर्ति पूजा करना शास्त्र सम्मत है? जानने के लिए देखिये वीडियो….
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi #Navaratri #DurgaPuja #DurgaPooja #Navratri #Navratri2023 #DeviDurga #MaaDurga #Festival #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews