November 4, 2025

ICAI CA Result 2023: CA Final and Intermediate के परिणाम हुए जारी, उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Published on

spot_img

आईसीएआई (Institute of Chartered Accountants of India) ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के नतीजे (CA Final and Intermediate Result 2023) कल यानी 5 जुलाई 2023 के दिन जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार छात्र परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

ICAI CA Result 2023: मुख्य बिंदु

  • ICAI ने जारी किया CA फाइनल और CA इंटरमीडिएट का परिणाम
  • सीए फाइनल के टॉपर जैन अक्षय रमेश तथा सीए इंटरमीडिएट के टॉपर वाई गोकुल साईं हैं।
  • दोनों ग्रुप्स के लिए इस साल पास परसेंटेज 10.24 प्रतिशत है
  • देश को मिले 13430 नये चार्टर्ड एकाउंटेंट
  • मानव जीवन का मूल उद्देश्य धनवान औऱ उच्च पद प्राप्ति तक सीमित नही है
  • पूर्ण मोक्ष है मानव जीवन का मूल उद्देश्य

CA Final तथा CA Intermediate रिजल्ट की विश्लेषणात्मक जानकारी

ICAI CA इंटरमीडिएट में 10.24 और CA फाइनल में 8.33 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए। दोनों ग्रुपों में 10.24 फीसदी पास हुए। ग्रुप 1 में कुल 100781 शामिल हुए जिसमें से 19103 पास हुए। इस ग्रुप का कुल पासिंग प्रतिशत 18.95 रहा। ग्रुप 2 में कुल 81956 शामिल हुए जिसमें 19208 पास हुए इसमें पासिंग 23.44 प्रतिशत रहा। दो ग्रुप में कुल 39195 शामिल हुए जिसमें से केवल 4014 पास हुए जिसमें कुल पासिंग प्रतिशत 10.24 रहा।

ICAI CA Result 2023: जानिए कौन है इस वर्ष के टॉपर

ICAI द्वारा CA परिणाम आने के बाद जैन अक्षय रमेश और वाई गोकुल साईं श्रीकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिरकार यह दोनों सुर्खियों में क्यों हैं? सबसे पहले बात करते हैं जैन अक्षय रमेश की जो मूलतः अहमदाबाद के रहने वाले है, जिन्होंने CA फाइनल परीक्षा में 800 में से 616 नंबर लाकर पूरे देश में टॉप किया है।

■ यह भी पढ़ें: Neet UG Result 2023 (Hindi): नीट-यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कौन है टॉपर

वहीं CA इंटरमीडिएट में हैदरबाद के रहने वाले वाई गोकुल साईं श्रीकर 800 में से 688 नंबर के साथ टॉपर रहे।

उत्तीर्ण अभ्यर्थी कहां करेंगे नौकरी ये भी जानें

आइए जानते हैं CA में कौन कौन सी पोस्ट होती है? CA जिसे चार्टर्ड एकाउंटेंट कहते हैं, यह एक प्रतिष्ठित नौकरी है। जिसमें देश के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में फाइनेंस एकाउंट्स और टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, मैनेजिंग डायरेक्टर, फाइनेंशियल कंट्रोलर जैसे पदों पर काम करते है।

ICAI CA Result 2023: रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  • इस पेज में CA Intermediate और CA Final Result पर क्लिक करें
  • मांगी गई पूरी जानकारी अच्छे से भरकर Submit करें
  • अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा, रिजल्ट की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • इस तरह से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं, आप  Printout भी निकाल सकते है।

भगवान को सिर्फ स्वार्थसिद्धि के लिए नहीं अपितु भगवान के प्रिय बनने के लिए याद करें

हमारे देश के प्रत्येक राज्य में एक विशेष प्रचलन है कि जब भी कोई परीक्षा नजदीक आए या रिजल्ट आने वाले हो, हम अपने अपने इष्ट देव यानी भगवानों को जरूर याद करते हैं। क्या आपको पता है कि मात्र 5, 6 साल के उम्र में ध्रुव ने परमात्मा प्राप्ति कर ली थी, मानव जीवन को सफल बनाने के लिए आध्यात्मिक पढ़ाई भी उतनी जरूरी है जितनी रोजी रोटी के लिए सांसारिक व्यवसायिक पढ़ाई जरूरी है। 

क्या हम भी इस घोर कलयुग में पूर्ण मोक्ष रूपी परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं?

गीता जी अध्याय 4 के श्लोक 34 में प्रमाण है कि तत्वदर्शी संत की प्राप्ति के बाद ही पूर्ण परमात्मा को पाने की राह मिलती है। यदि मानव को तत्वदर्शी संत मिल जाए तो किसी भी युग में परमात्मा प्राप्ति के आध्यात्मिक विद्यालय में एडमिशन मिल सकता है और भक्ति मार्ग में सांसारिक कार्य करते हुए पूर्ण मोक्ष रूपी मानव जीवन की सबसे कठिन व मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ जा सकता है। वर्तमान में तत्वदर्शी संत एक ही है। और वह तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी हैं। हां, जिसका प्रमाण पवित्र गीता जी और पवित्र क़ुरआन में भी है। संत रामपाल जी महाराज जी के तत्वज्ञान को विस्तार से समझने के लिए आज ही अविलंब Sant Rampal Ji Maharaj app को Google Play से डाउनलोड अवश्य करें।

FAQ About ICAI CA Result 2023 [Hindi]

(Q.1) वर्ष 2023 में CA फाइनल में किसने टॉप किया?

Ans. वर्ष 2023 में CA फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने 800 में से 616 अंक प्राप्त कर टॉप किया।

(Q.2) CA इंटरमीडिएट एवं CA फाइनल परीक्षा में कितने प्रतिशत छात्र पास हुए?

Ans. CA इंटरमीडिएट एवं CA फाइनल परीक्षा में 10.24% छात्र पास हुए।

(Q.3) CA में कुल कितने पेपर होते हैं?

Ans. CA में कुल 8 पेपर होते हैं।

(Q.4) CA में पास होने के लिए कितने प्रतिशत लाना पड़ता है?

Ans. CA में प्रत्येक विषय में 40% कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

(Q.5) वर्ष 2023 में CA इंटरमीडिएट परीक्षा का टॉपर कौन रहा?

Ans. हैदराबाद के वाई गोकुल साईं 800 में 688 अंक प्राप्त कर CA इंटरमीडिएट परीक्षा में रैंक 1 हांसिल की है।

(Q.6) आध्यात्मिक परीक्षा में किस संत से मार्गदर्शन प्राप्त कर होंगे उत्तीर्ण?

Ans. आध्यात्मिक परीक्षा में तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के मार्गदर्शन में ही उत्तीर्ण हो सकते हैं।

Latest articles

जब उम्मीदें बाढ़ के पानी में डूब गई, तब सतगुरु रामपाल जी महाराज बने भिवानी के चोरटापुर गांव के लिए जीवनदाता

हरियाणा के भिवानी जिले का चोरटापुर गांव (भिवानी, हरियाणा) हाल ही में बाढ़ से...

प्रेमनगर भिवानी, हरियाणा में बाढ़ से तबाही के बाद संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम से मिली राहत

हरियाणा के भिवानी जिले के प्रेमनगर गांव में इस वर्ष बाढ़ ने भारी तबाही...

संत रामपालजी महाराज द्वारा मोखरा खास गाँव को मिली बड़ी राहत — किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

रोहतक, हरियाणा: हरियाणा के रोहतक ज़िले का मोखरा खास (श्याम पाना) गाँव कई महीनों...

ISRO Launches India’s Heaviest Communication Satellite CMS‑03 on 2 November 2025

India has reached a new milestone in its space programme. On Sunday, 2 November...
spot_img

More like this

जब उम्मीदें बाढ़ के पानी में डूब गई, तब सतगुरु रामपाल जी महाराज बने भिवानी के चोरटापुर गांव के लिए जीवनदाता

हरियाणा के भिवानी जिले का चोरटापुर गांव (भिवानी, हरियाणा) हाल ही में बाढ़ से...

प्रेमनगर भिवानी, हरियाणा में बाढ़ से तबाही के बाद संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम से मिली राहत

हरियाणा के भिवानी जिले के प्रेमनगर गांव में इस वर्ष बाढ़ ने भारी तबाही...

संत रामपालजी महाराज द्वारा मोखरा खास गाँव को मिली बड़ी राहत — किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

रोहतक, हरियाणा: हरियाणा के रोहतक ज़िले का मोखरा खास (श्याम पाना) गाँव कई महीनों...