Haryana Flood Video | हरियाणा में बारिश और बाढ़ ने जहां तबाही मचाई तो वहीं पंजाब भी बाढ़ से कराह उठा था। हरियाणा में सामान्य से कई गुना बारिश के कारण 12 जिले बाढ़ प्रभावित रहे। इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों को भी मुसीबत में डाल रखा था। जिससे लोगों को खाने, पीने की वस्तुओं का अभाव देखने को मिला। ऐसे में संत रामपाल जी महाराज के शिष्य इस मुसीबत की घड़ी में लोगों का सहारा बने और बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक खाद्य व अन्य राहत सामग्री बाढ़ पहुंचाई। वहीं मवेशियों के लिए भी हरे चारे की व्यवस्था की। देखिये बाढ़ प्रभावित इलाकों में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा पहुंचाई जा रही खाद्य व राहत सामग्री की यह वीडियो…..
#SocialReformer #SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi #SocialReform #SocialWelfare #Flood #HaryanaFlood #PunjabFlood #Haryana #Punjab #India #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews