आज सतलोक आश्रम से संबंधित Dispensary Case को लेकर हिसार के सेंट्रल जेल नंबर 1 में सुनवाई हुई जिसकी अगली तारीख अदालत ने 13 मार्च निर्धारित की है।
आज हिसार के टाउन पार्क,मटका चौक ,ग्रीन पार्क व डाबड़ा पुल के नीचे समर्थकों का हुजूम देखने को मिला महाराष्ट्र, नेपाल, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश यहां तक कि अमेरिका तक के समर्थक भी आज हिसार पहुँचे ऐसी कोई जगह नही थी जहां संत रामपाल जी के समर्थक ना हो हालांकि इससे कोई यातायात की परेशानी तो नही हुई फिर भी पुलिस की भागमभागी देखने को मिली, समर्थकों की तरफ से कोई ऐसा काम नहीं किया गया जिससे अव्यवस्था हो।
हमारे टीम ने कुछ समर्थकों से बातचीत की तो नेपाल से आये मुकेश ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी के शरण मे आने से हमारी कैंसर जैसी भयानक बीमारी ठीक हो गई जबकि बड़े बड़े डॉक्टर जो यह कह चुके थे कि ये नही बचेगा लेकिन संत रामपाल जी ने उन्हें नया जीवन दान दिया ऐसा मुकेश जी ने बताया, महाराष्ट्र से आये रजत ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी के शरण मे आने से आये दिन चमत्कार होते रहते हैं जिससे संत रामपाल जी महाराज के समर्थकों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है, मध्यप्रदेश से आये पंकज ने बताया कि बरवाला कांड के समय समर्थकों की संख्या 1करोड़ के आस पास थी लेकिन कांड के 4 साल बाद आज 1 करोड़ समर्थक सिर्फ हमारे मध्यप्रदेश के होने वाले हैं, उत्तरप्रदेश से आये नीरज ने बताया कि संत रामपाल जी के साथ सरासर अन्याय हो रहा है उन पर आज तक कोई भी आरोप सिद्ध नही हुए और हुए भी तो वो गलत तरीके से हुए जिसका पुलिस के पास कोई सबूत नहीँ सरकार हमारे साथ धोखा कर रही है हमे अपने गुरु जी के दर्शन करने नही देती इसका बदला भगवान जल्दी लेगा इनका बहुत बुरा हाल होगा। अमेरिका से आये गयान से हमारी ज्यादा बातचीत नही हो पाई उन्होंने बताया कि Saint Rampal Is A Complete Guru In The Worldअब एक बात सोचने वाली है कि इसे अंधभक्ति कहें या फिर सतभक्ति क्योंकि ये जो लाभ बता रहें हैं ये सतभक्ति से हो सकते हैं लेकिन अंधभक्ति से नही।।।।।
आज दिनांक 13/02/2019 को हरियाणा के हिसार जिले में संत रामपाल जी के समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया, हालांकि संत रामपाल जी अभी फिलहाल हिसार के सेंट्रल जेल नंबर 2 में बंद हैं लेकिन इससे समर्थकों की आस्था में कोई कमी देखने को नही मिली, जब भी संत रामपाल जी की पेशी होती है उस दिन हिसार में संत जी के अनुयायियों की भीड़ हो जाती है।
कुछ समर्थकों से हमारी न्यूज़ टीम ने बात करी और इसका कारण पूछा कि संत जी अभी जेल में हैं फिर भी आप क्यों आते हो?
तो समर्थकों का कहना था कि हमारे गुरु संत रामपाल जी महाराज जी पर इस सरकार द्वारा झूठे मुकदमें लगाए गए हैं जिसका साक्ष्य पुलिस के पास भी नहीं है फिर भी हमारे गुरु जी के साथ अन्याय हो रहा है न्याय व्यवस्था खराब हो चुकी है और ये जज भी भ्रष्ट हो चुके हैं, समर्थकों ने कहा कि सरकार हमे भले ही लाठी डंडो से पिटवाये हमारे गुरु जी के दर्शन न करने दे इससे कोई फर्क नही पड़ता लेकिन हम मरते दम तक अपने गुरु जी के दर्शन करने आते रहेंगे।
गौरतलब है की आज Dispensary Case की सुनवाई है जिसमे सतलोक आश्रम में अवैध दवाइयां रखने का मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है, इसके बारे में समर्थकों ने बताया कि आश्रम में कोई भी अवैध दवाइयां नही थी आश्रम में सत्संग के समय कुछ बीमार भगत आते थे वो अपनी दवाइयों को वही दे देते (जमा करवा देते थे) थे और वो गुरु जी से आशीर्वाद लेने व नामदान लेने के बाद ठीक हो जाते थे तो वो वापस दवाइयां नही ले जाते थे वो वही छोड़ देते थे वही सारी दवाइयां वहाँ पड़ी थी और आश्रम में कोई भी अवैध सामग्री नही थी सारा केस झूठा है ऐसा अनुयायिओं का कहना था।
Most of the people around the world are focusing on the importance of Valentine’s Day, but here in this blog we are presenting a different opinion about present scenario. Every year, the fourteenth day of the month of February has millions across the world presenting their loved ones with candy, flowers, chocolates and other lovely gifts. This day is mainly important for the couples who are eager to celebrate their relationship and the joy of their togetherness.
History Of Valentine’s Day.
There are some legends that are our source for the history of Valentine’s Day. Valentine is a name of Saint who lived in Rome in the 3rd Century, he was Catholic Priest. At the time of Valentine’s life, many Rome were converting to Christianity, but the Emperor Claudius ll was a pagan and create strict laws about what Christians were allowed to do. Claudius believed that Roman soldiers should be completely devoted to Rome and therefore passed a law preventing them from marrying.
The ban on marriage was a great shock for the Romans. But they dared not voice their protest against the mighty emperor. St Valentine began to marry these soldiers in secret Christian ceremonies and this was the beginning of his reputation for believing in the importance of love. Eventually Valentine was found out and jailed for his crimes against Claudius. While imprisoned, Valentine cared for his fellow prisoner and also his jailor’s blind daughter. Valentine actually sent the first “valentine greeting himself after he fell in love with a young girl who visited him death, it is alleged that he wrote her a letter signed “From your Valentine” an expression that is still in use today. Valentine was executed on 14 February in year A.D. 270. So that’s why valentine is associated with the expression of love and this why it is celebrated on 14 February every year.
Week Days Of Valentine’s Day 2019.
Love is celebrated for the whole week. Celebrations start with Rose day on 7th Feb followed by Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Hug Day, Kiss Day and last Valentine’s Day. Couples give gifts to each other, go out on dates, dinners etc. Valentine’s Day is celebrated widely in United States, Canada, Mexico, the United Kingdom, France, Australia and now in India as well.
Real Idea Of Love On This Valentine’s Day 2019.
Expression of love is surely a part of Indian culture but celebration of Valentine’s Day was alien to US. Indians started celebrating it after 1990s. It has been possible only by the influence of television serials and movies, in which Western culture is displayed with extreme pride. The Bollywood movies are directly influencing the teenagers and are provoking them to indulge in the fake ideas of expression of love. This is having a very bad impact on youth. The Valentine’s Day is promoting vulgarity, party culture and sex abuse in teens. It is merely a wastage of time and money.
The people have forgotten the main idea of this day. In reality, valentine is mainly associated with marriage. It does not mean you change your valentine every year like people especially teenagers are doing these days. They keep searching for new partners for every Valentine’s Day. The idea of true love has been destroyed. By this new trend, couples are more inclined to love marriages even without the consent of their parents. Couples run away from their home with their lover. But what happens after that?
They both live the life of misery. If the parents get to find them, girl’s relatives murder the boy and boy’s relatives kill the girl. Both the parties go to jail. That love destroyed two families. It made their life worse than hell. What’s the use of taking such hardship on ourselves? Parents are more worried about their children’s marriage. And we should never forget the struggle and hardships of our parents that they have beard in our upbringing. In the love of a new partner, we should never forget the unconditional love that our parents have given us.
Love is another name of trust and respect. Our parents should be our foremost priority. The parents have so much expectations with their children. So, instead of wasting time and money on the fake love which has no grounds in reality, the young boys and girls should focus on their academic achievements and their careers.
SPECIAL BRAINSTORM On Valentine’s Day 2019.
The expression of Valentine’s Day is mainly promoting the acts of vulgarity in youth. Public expression of love between an unmarried boy and an unmarried girl has always been forbidden in our society. “Everything is fair in love and war” has become a common dialogue among young children who cross their limits by indulging themselves in fake love stories.
Entertainment is the only motive in celebration of this day (Valentine’s Day 2019). The perspective by which some erotic minded people celebrate this day, they are insulting St Valentine too. The idea is the ‘celebration of love’, then why only love for the partner? And why not the love for our parents, our family and the people who really care for us.
We as intelligent individuals need to understand the concept of love in such a way that it is not limited to our partner but also our parents and family deserve love too. We should thank God for giving us such a beautiful life, in which we can think and understand what is good and what is bad for us. We must focus on our real aim of attaining salvation with this human life. We have got this human birth after taking so many births of other species. So, we need to find the right path of worship that is mentioned in our Holy Scriptures. That way of worship is being told by Spiritual Leader Saint Rampal Ji who is directing humans towards the right way of living.
This article has been inspired by book Jeene Ki Raah, written by Jagatguru Sant Rampal Ji.
बिना हवा पानी और रोशनी के पौधा सूख जाता है और ऐसे ही बिना प्यार के जीवन। जीवन में प्यार का होना बहुत ज़रूरी है। प्यार न हो तो जीवन निरीह रेगिस्तान है। प्यार जीवन में रंग और जीने की उमंग भर देता है। जीवन में प्रेम होने से मनुष्य सदा युवा बना रहता है। जहां दोस्ती होगी वहां प्रेम भी हो सकता है। उस दिन मेट्रो में सफर करते समय मेरे साथ सीट पर बैठी दो लड़कियां आपस में वैलेंटाइन डे की तैयारी के बारे में बात कर रहीं थीं। ये स्टेलाटोस (सैंडल) मैंने वैलेंटाइन डे के लिए खरीदे हैं। दूसरी लड़की चुटकी लेते हुए कहने लगी , मारेगी क्या उसे और दोनों हंसने लगीं।
शाम को हम दोनों पहले मूवी देखने जाएंगे, फिर कैंडल लाइट डिनर करेंगे। मैंने उसके लिए अभी तक कुछ नहीं खरीदा कुछ समझ नहीं आ रहा। दूसरी लड़की अरे एमेजॉन पर एक्सेसरीज पर हैवी वैलेंटाइन डे डिस्काउंट है कुछ भी आर्डर कर दे न। चल ठीक है रात को चैक करूंगी। भाविका अपने मंगेतर के साथ पहली वैलेंटाइन डेट पर जाने की पूरी तैयारी कर रही है। मेकअप, न्यू ड्रेस, डिनर टेबल बुकिंग और लड़के के लिए सरप्राइज गिफ्ट।
वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) बना मार्केट.
वैलेंटाइन डे अब एक इंटरनेशनल मार्केट का रूप ले चुका है। न्यूज़ चैनलों से लेकर होटल, पब, रेस्तरां, कैफे, मूवी थियेटर, शापिंग माल सब इस दिन को बिज़नस का रूप दे चुके हैं। इन सभी का टारगेट कम आयु के लड़के लड़कियों से लेकर हैपनिंग, फैशनेबल, मार्डन लोग हैं। वैलेंटाइन डे मनाने की होड़ में युवा जल्दी जवान हो रहे हैं। हैरत की बात यह है कि वैलेंनटाइन डे के नाम पर अब प्यार का इज़हार खुलेआम होने लगा है। समाज में खुलापन इतना अधिक घर कर चुका है कि पहले जहां युवा छिपकर मिला करते थे अब वैलेंटाइन डे खुलेआम माता पिता की नोटिस में मनाते हैं।
History of Valentine’s Day: 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ाया गया।
वैलेंटाइन डे मनाने की प्रथा रोमन संस्कृति से उत्पन्न हुई है। माना जाता है कि इस दिन का नाम संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया था जो तीसरी शताब्दी में रोम में रहते थे और कैथोलिक पादरी थे।रोम में एक राजा था उसका मानना था कि एकल सैनिक विवाहित लोगों की तुलना में समर्पित सेवा करते हैं इसलिए उसने सैनिकों की शादी करने पर पाबंदी लगा दी। तब वेलेंटाइन नाम के एक युवा पुजारी ने चुपके से जोड़ों की शादी कराना शुरू कर दिया और जब राजा को इस बात का पता चला तो उसने 14 फरवरी के दिन संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया।
इसलिए इस दिन की याद को बनाए रखने के लिए वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के नाम से मनाने लगे। सोचने वाली बात यह है कि यह घटना रोमन इतिहास (History) का काला दिन था। जिस दिन सेंट वेलेंटाइन नाम के पादरी को फांसी पर चढ़ाया गया और विश्व भर के युगल जोड़े उसकी फांसी तोड़ने के दिन को चाकलेट, टैडी अन्य उपहार देकर खुशी मनाते हैं।
वैलेंटाइन डे का भारत में होता रहा है विरोध।
भारत के कई राज्यों में वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर प्रतिरोध किया जाता रहा है। इस दिन का प्रतिरोध करने वालों की यह धारणा है कि यह भारतीय युवाओं द्वारा अश्लीलता और गलत संस्कृति की नींव रख रहा है। वहीं कई धर्मगुरु इसे मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने लगे हैं। एक तरफ युगलों का प्रेम है तो दूसरी ओर माता पिता का। सच तो यह है कि भारत की संस्कृति और पहचान का हिस्सा वैलेंटाइन डे कभी था ही नहीं। यह पाश्चात्य जगत की देन है जो अब विश्व भर में अश्लीलता का भी रूप ले चुका है।
शांता, सरस्वती और पार्वती तीनों ने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध प्रेम प्रसंग किया था।
परमात्मा का विधानमनुष्य की बुद्धि और समझ से बहुत ऊंचा और श्रेष्ठ है। परमात्मा के विधान अनुसार सभी जोड़े संस्कार वश पहले ही तय होते हैं। धरती पर केवल उनका मिलना और बंधन में बंधना तय होता है। अयोध्या पति दशरथ पुत्र राजा राम चंद्र की सबसे बड़ी बहन शांता का विवाह श्रृंगी ऋषि के साथ करना पड़ा था। दशरथ शांता के विवाह के खिलाफ थे क्योंकि वे क्षत्रिय थे और श्रृंगी ऋषि ब्राह्मण। कुल की लाज रह जाए इस के लिए राजा दशरथ ने किसी अन्य ऋषि को शांता को गोद लेकर उसका कन्या दान करने को कहा था।
ब्रह्मा जी की पुत्री ने भी विवाह से पहले संबंध बनाए थे। जब ब्रह्मा जी को मालूम हुआ तो सरस्वती को श्राप दे दिया था। पार्वती जी ने भी पिता दक्ष की इच्छा के विरुद्ध जाकर शिवजी से विवाह किया था। राजा दक्ष ने पार्वती जी को उसके बाद कभी अपने घर नहीं बुलाया। (अधिक जानकारी के लिए देखें साधना चैनल प्रतिदिन 07:30 – 08:30 बजे)
Valentine’day पर माता-पिता बच्चों को सदाचार की सीख दें.
सनातन इतिहास की बात करें तो वेदों, शास्त्रों के पन्ने पढ़ने के बाद भी वैलेंटाइन डे ,मातृ-पितृ दिवस, फादर्स डे, मदर्स डे, चाकलेट डे, टैडी डे, रोज़ डे, किस डे, हग डे और क्रिसमस डे की कोई जानकारी नहीं मिलती। सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग में स्वयंवर द्वारा लड़की अपना वर चुना करती थी और माता पिता ही लड़का-लड़की के लिए वर वधू की तलाश किया करते थे। आकर्षित होने के कारण प्रेम के चक्कर में पड़े लड़के-लड़कियों को घर और समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता था। परिवार के मान की खातिर लड़के लड़कियों को मौत के घाट भी उतार दिया जाता था जो कि सरासर ग़लत है। ऐसी ही कुछ खाप पंचायतें भारतीय समाज में हैं जो ऐसे आतंकी फरमानों के साथ लड़का लड़की को मौत के घाट उतरवा देते हैं।
युवाओं से निवेदन है कि अपनी कमजोरी के कारण माता-पिता तथा समाज में विष न घोलें। विवाह करना अच्छी बात है। बकवाद करना बुरी बात है। विवाह के लिए माता-पिता समय पर स्वयं चिंतित हो जाते हैं और विवाह करके ही दम लेते हैं। फिर युवा क्यों सिरदर्द मोल लेते हैं? जब तक विवाह नहीं होता, चाव चढ़ा रहता है। विवाह के पश्चात् बच्चे हो जाते हैं। सात साल के पश्चात् महसूस होने लगता है कि ’’या के बनी‘‘? जैसे हरियाणवी कवि (स्वांगी) जाट मेहर सिंह जी ने कहा है कि :- ।विवाह करके देख लियो, जिसने देखी जेल नहीं है।।
Valentine’s Day की वास्तविकता: जैसे जेल में चार दिवारी के अंदर रहना मजबूरी होती है। विवाहित जीवन मर्यादा रूपी कारागार कही जाती है। परंतु इस कारागार बिना संसार की उत्पत्ति नहीं हो सकती। हमारे माता-पिता जी ने भी विवाह किया। हम को अनमोल मनुष्य शरीर मिला। इस शरीर में भक्ति करके मानव मोक्ष प्राप्त कर सकता है जो विवाह का ही वरदान है। इस पवित्र सम्बन्ध को चरित्रहीन व्यक्ति कामुक कथा सुनाकर तथा राग-रागनी गाकर युवाओं में वासनाओं को उत्प्रेरित करते हैं जिससे शांत व मर्यादित मानव समाज में आग लग जाती है। जिस कारण से कई परिवार उजड़ जाते हैं। जैसे समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है कि युवक तथा युवती ने गाँव की गाँव में प्रेम करके नाश का बीज बो दिया। लड़की वालों ने अपनी लड़की को बहुत समझाया, परंतु गंदी फिल्मों से प्रेरित लड़की ने एक नहीं मानी। परिवार वालों ने लड़की की हत्या कर दी। जिस कारण से लड़की का भाई-पिता, माता तथा भाभी भी जेल गए। आजीवन कारागार हो गई। उन दोनों ने प्रेम प्रसंग रूपी अग्नि से परिवार जला दिया। बसे-बसाए घर का नाश कर दिया।
अन्य बहुत से उदाहरण हैं जिनमें औनर किलिंग का मुकदमा बनने से फांसी तक सजा का प्रावधान है। हे युवा बच्चों! विचार करो! माता-पिता आप से क्या-क्या उम्मीद लिए जीते हैं, आपको पढ़ाते हैं, पालते हैं। आप सामाजिक मर्यादा को भूलकर छोटी-सी भूल के कारण महान गलती करके जीवन नष्ट कर जाते हो। इसलिए बच्चों को सत्संग सुनाना अनिवार्य है। सामाजिक ऊँच-नीच का पाठ पढ़ाना आवश्यक है जिसका लगभग अभाव हो चुका है। जीवन में सही मार्गदर्शन के लिए पढ़ें पुस्तक जीने की राह।
फिल्मों ने जनता को कामुक और व्यभिचारी बनाया।
Valentine’s Day: आजकल देखने में आ रहा है स्कूल में पढ़ने वाले लड़के लड़कियां प्रेम के चक्कर में पड़ कर कुछ तो घर से भाग जाते हैं और माता पिता उनकी इस गलती के कारण आजीवन शर्मसार रहते हैं। माया धारी मसखरों (फिल्म अभिनेताओं) को देख कर युवा इनकी देखा देखी करते हैं नाच गाना, फिल्म संगीत ने युवाओं के दिलों दिमाग पर वासना की चादर ओढ़ा दी है जिसके कारण लड़का लड़की बिना विवाह किए भी साथ रहने लगे हैं जिसे लिव इन रिलेशनशिप कहा जाता है। समाज में शर्म और लाज नहीं रही। लड़के, लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अजीबोगरीब हेयरस्टाइल रखते हैं, मंहगी गाड़ियों में सवार हो महंगे रेस्तरां में डेट के लिए लड़की को लेकर जाते हैं और लड़कियां तरह तरह के बाल रंगवा कर, मेकअप करके, स्टाइलिश कपड़े पहन कर हिरोइनों की तरह आकर्षण का केंद्र बनना चाहती हैं। ऐसे में दोनों अपनी मर्यादा को लांघ देते हैं। वैलेंटाइन डे की लोकप्रियता के कारण समलैंगिक, लेस्बियन जैसे अनचाहे रिश्ते भी समाज में अपनी जगह बना चुके हैं।
बिना सतभक्ति के हम सभी तरह के त्यौहार और डे मनाना सही समझते हैं क्योंकि हम केवल सामाजिक भेड़ चाल का हिस्सा बन रहे हैं और इसी कारण इन त्यौहारों और विशेष दिनों ने समाज को ऐसे चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है जो कि खाई का काम कर रहे हैं जिससे मानव की अवनति हो रही है।
मानवीय मूल्यों का उत्थान सतभक्ति से होगा।
कलयुग में सतयुग जैसा माहौल सतभक्ति करने से ही तैयार किया जा सकता है। यदि परिवार में माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी व अन्य सदस्य पूर्ण परमात्मा की बताई हुई सतभक्ति करेंगे तो परिवार में सभी नेकनीति से रहेंगे। बच्चे सदाचारी व माता पिता की आज्ञा में रह कर काम करेंगे। शराब, मांस बीड़ी सिगरेट, हुक्के व नशे से दूर रहेंगे। माता पिता बच्चों का विवाह परमात्मा की इच्छा से जहां संयोग होगा वहीं करेंगे। दहेज रूपी दिखावटी दानव का सफाया हो जाएगा। यदि आप भी सतभक्ति कर अपने बच्चों को और समाज को सदाचारी बनाना चाहते हैं तो जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराजकी शरण में ज़रूर आएं। उनका सत्संग श्रवण करें और अपनी आंखों से सकारात्मक बदलाव होता देखें। अपना सच्चा स्नेह और प्रेम परमात्मा पर अर्पित कीजिए। क्योंकि सच्चा वैलेंटाइन तो केवल पूर्ण परमात्मा होता है।
दिनांक 10-02-2019 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी के तट पर श्री राम कथा पार्क में राष्ट्रीय समाज सेवा समिति के तत्वावधान में विशाल सत्संग एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस विशाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से लोग आये,लोंगो ने बताया कि नशे से लोग बर्बाद होते चले जा रहे हैं कितने परिवार इस नशे की वजह से उजड़ जाते हैं और ये सरकार जो है नशे को ही बढ़ावा देती चली जा रही है इसके विरोध में हम यहां इकठ्ठा हुए हैं। इस आयोजन में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोंगो ने हिस्सा लिया। पहली बार भारतवर्ष में एक बहुत ही अनूठी पहल अयोध्या से की गयी जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन से नशा तथा अन्य मादक पदार्थों के लाइसेंस रद्द करने का अनुरोध किया गया। इस आयोजन में आश्चर्यजनक बात यह देखने को मिली कि इतने लोग आए लेकिन किसी ने बीड़ी क्या गुटखा तक नही खाया था मीडिया और प्रशासन यही देखकर दंग थे की ये इतने सारे लोग सुधरे हैं तो कैसे लोगों से पूछने पर बताया गया कि ये सब संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखी पुस्तक “जीने की राह” पढ़कर उसके अनुसार चलने से हमारी नशा जैसी बुरी लत छूट गई। मीडिया से बातचीत के दौरान बताया गया कि लगभग 500 लोगों ने रक्तदान किया और लगभग दस हजार पुस्तक भी बांटी गई।
Cancer is an epidemic disease. It can affect any age group. The patient suffering from Cancer bears immense pain. True, Cancer is a physiological issue; but we’ve got a Spiritual solution. Keep reading!
Table of Contents
Why do we celebrate Cancer Day?
4th February is celebrated as World Cancer Day or International Cancer day to raise awareness about Cancer and to encourage its prevention, detection, and treatment. World Cancer Day was founded by the Union for International Cancer Control (UICC) to support the goals of the World Cancer Declaration written in 2008. The theme for World Cancer Day 2018 was “We can, I can” which explored the power of collective and individual actions to reduce the impact of Cancer. And, the theme for World Cancer Day 2019 will be “I Am And I Will” that urges the individual to make personal commitment and represents the power of individual actions taken now to impact future.
What is Cancer?
Cancer is developed due to abnormal cell growth. If it is treated in the early stages, then it can be cured. It first harms one part of body and has the ability to spread into other organs too. The common symptoms of Cancer are: lumps, prolonged cough, abnormal bleeding, unexpected weight loss, etc. On World Cancer Day , people are also told some preventive measures like healthy diet and regular exercises. According to W.H.O., tobacco is the most important risk factor for cancer; responsible for about 22% of Cancer deaths. Tobacco is harmful in the Spiritual path also.
For Science, most forms of Cancer are incurable. Some forms of Cancer are curable in early stages, but the last stage of Cancer is beyond the control of any being on Earth. At that stage, all advancement of Science fail. However, the Supreme Divine, for whom even reviving deads is a child’s play (Holy Rigveda Mandal 10 Sukt 161 Mantra 2 and 5), can cure that too. To get that benefit from God, you need to take the Naam-Updesh(initiation) from Sant Rampal ji Maharaj. There are several testimonies of His followers to make you believe His power.
Understanding the true cause of Cancer
The true cause of Cancer is our sinful deeds of the previous lives. Our destiny of any birth is determined on the basis of the bad and good deeds of our previous births. Except the Supreme God Kabir, no god can change our destiny. There is evidence in Respected Saint GaribDas Ji’s bani:
Garib, masa ghate na til badhe, vidhna likhe jo lekh|
Sacha Satguru met kar, upar maarde mekh||
Meaning that except the Sacha Satguru, no one can change the destiny of a living being. At present, that Sacha Satguru(True Spiritual Leader) is Sant Rampal Ji Maharaj only, who tells the correct way of worship of the Supreme God Kabir. He is the incarnation of Supreme God Kabir Himself.
The cure of Cancer
Millions of Cancer deaths are recorded every year worldwide. In 2016, 3.9 million Cancer cases were recorded in India alone. Thus, it becomes imperative for everyone of us to get ourselves initiated from Sant Rampal Ji Maharaj Ji in order to put an end to the Cancer cases. And, it, indeed, is possible by correctly worshipping the Supreme God Kabir. As mentioned above, Cancer is caused due to the sinful deeds of our previous lives. When we worship the Supreme God, as instructed by His representative Saint, with complete faith, then the Supreme God Kabir destroys the devotee’s sins. Supreme God Kabir gives evidence in His speech: Kabir, jabhi Satnaam hardy dharo, bhayo paap ko naash| Jaise chingari agni ki, pade puraane ghaas||
Our Holy Books also give this evidence. Holy Geeta Ji Adhyay 16 Sloka 23, 24 tells that the way of Worship opposite to the injunctions of the Holy Scriptures provides no benefit. Therefore, one should only worship the Supreme God according to the Holy Books. Further, Holy Geeta Ji Adhyay 4 Sloka 34 directs devotee to take the refuge of a Tattvdarshi Saint(Knowledgeable Saint). The identity of that Tattvdarshi Saint is written in Holy Geeta Ji Adhyay 15 Sloka 1 to 4. Similar knowledge is also described in Holy Yajurved Chapter 40 Verse 10 and 13. Holy Yajurved Chapter 8 Verse 13 states that God destroys the sins of that devotee who does Scripture-based worship, i.e., follows the path directed by the Tatvadarshi Saint.
Hence, today, on National Cancer day we request you to kindly get yourself acquainted with the Spiritual Knowledge taught by Sant Rampal Ji Maharaj. Taking initiation(Spiritual Instruction) from Sant Rampal Ji Maharaj, and doing the worship instructed by Him with complete faith ― is a guaranteed free-of-cost cure of even our endless cycles of birth and death, let alone Cancer. Sant Rampal Ji Maharaj Ji is preaching the complete Spiritual knowledge and is providing the right path of worship that can provide us complete salvation. The Spiritual knowledge taught by Sant Rampal Ji Maharaj Ji is based on our Holy Scriptures like Holy Gita, Holy Quran, Holy Bible, Holy Guru Granth Sahib, and Holy Vedas. Thousands of His followers get cured of many deadly diseases, including Cancer, AIDS, and Tumour, by only worshipping the Supreme God the way instructed by Sant Rampal Ji Maharaj Ji. This World Cancer Day, we request you to take some time to learn the Spiritual Knowledge told by Sant Rampal Ji Maharaj. With the Blessings of Sant Rampal Ji Maharaj, we aim to get every single case of Cancer cured, and to establish Supreme peace on the Earth.
Our recipe for terminating Cancer is straightforward and focused on the devotion given by the True Saint, Sant Rampal Ji Maharaj who can give us all kind of happiness: Social, Mental, Physical, Spiritual, and Economical. lncurable diseases (like Cancer, AIDS, Brain Tumour, TB, etc.) also get cured with His Grace; just the undivided faith on Him is needed.
विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। विश्व कैंसर दिवस की स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी UICC) द्वारा 2008 में की गई थी।
इसे World Cancer Day (WCD ) भी कहा जाता है। इस डे को सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता और इसकी पहचान कर रोकथाम को प्रोत्साहित करना है।
भारत में 15 प्रतिशत लोग कैंसर के शिकार हैं।
राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल इस बीमारी से 70 हजार लोगों की मृत्यु हो जाती है। भारत में हर साल साढ़े बारह लाख नए रोगियों में से लगभग सात लाख महिलाएं होती हैं।
आधुनिक जीवनशैली ने बढाया कैंसर का खतरा!
आधुनिक जीवनशैली, प्रदूषण और चारों तरफ बिखरा तनाव कुछ ऐसे कारण हैं जो कैंसर का जोखिम बढ़ाने में अपना योगदान देते हैैं। मनुष्य की मृत्यु के यूं तो कई अनगिनत कारण हैं जिनमें से एक महत्वपूर्ण कैंसर जैसा भंयकर रोग बना हुआ है।
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक,” टिमोथी वील के अनुसार कैंसर शरीर की कोशिकाओं के विभाजन की प्रक्रिया का बेक़ाबू हो जाना है”। हमारे शरीर में कोशिकाओं के विभाजन में हमारे जीन का कंट्रोल होता है। जब कोई जीन किसी वजह से ये ज़िम्मेदारी नहीं निभा पाता तो कोशिकाओं के विभाजन की प्रक्रिया आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है।
कैंसर क्या है और क्यों होता है?
कैंसर हमारी कोशिकाओं के भीतर डी एन ए की क्षति के कारण होता है। डी एन ए की क्षति सभी सामान्य कोशिकाओं में होती रहती है। लेकिन इस क्षति का सुधार हमारे स्वयं के शरीर द्वारा हो जाता है। कभी कभी इस क्षति का सुधार नहीं हो पाता जिससे कोशिकाओं के गुणों में परिवर्तन हो जाता है। संचित डी एन ए की क्षति अंत में कैंसर को जन्म दे सकती है।
शरीर में कैंसर अलग अलग तरीकों से फैलता है:
यह सीधा आसपास के ऊतकों में फैल सकता है।
कैंसर कोशिकाएं लसीका प्रवाह में प्रवेश करते हुए लिम्फ नोड्स तक पहुंच सकती हैं।
कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य भागों में रक्त प्रवाह के माध्यम से पहुंच सकती हैं।
कैंसर होने के अन्य कारणों में तंबाकू सेवन, शराब पीना, आनुवांशिक रचना, अल्प आहार, शारीरिक निष्क्रियता, अत्याधिक वजन का होना और रसायनों का संपर्क आदि हैं। मुँह, गले, फेफड़े, त्वचा, अमाशय, मलाशय, गुर्दा, मूत्राशय और मस्तिष्क के कैंसर महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों में अधिक पाये जाते हैं।
कैंसर के सात मुख्य संकेत एवं लक्षण हैं:-
आंत या मूत्राशय की आदतों में परिवर्तन
घाव जो जल्दी न भरे
शरीर के किसी भी हिस्से में असामान्य रक्तस्राव या स्राव
वजन में अस्पष्टीकृत गिरावट या भूख न लगना
निगलने में परेशानी या पुरानी अपच
तिल या मस्से में कोई परिवर्तन
लगातार खांसी या आवाज में भारीपन
कैंसर उपचार में उपयोगी कीमोथेरेपी
कैंसर के उपचार हेतु दवाओं या रसायनों के उपयोग को कीमोथेरेपी कहा जाता है। यह दवाएं विभाजित होती कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करती हैं।
कैंसर के लक्षणों को कम करने के लिए भी इसका उपयोग आवश्यक है।
(Source:cancerindia)
बालीवुड और हालीवुड भी हुआ कैंसर से प्रभावित
रोटी, कपड़ा और मकान जैसी भौतिक ज़रूरतों के साथ जो सबसे अधिक ज़रूरी चीज़ है वह है मनुष्य का स्वस्थ शरीर। यदि शरीर ही नहीं रहेगा तो अन्य चीजें किस काम आएंगी। शरीर स्वस्थ रहेगा तो भौतिक जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
मनुष्य अपनी ज़रूरतों और ज़िम्मेदारियों को पूरा करने में इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपनी सेहत को भी नज़रअंदाज़ कर रहा है। काम के लिए घर से जल्दी निकलना और रात को देर से लौटना, अधिकतर समय पर आहार न करना, व्यायाम और संतुलित भोजन का अभाव भी शारीरिक कमियों को जन्म देता है। बाहर से शरीर भले स्वस्थ दिखाई देता है परंतु अंदरुनी बदलाव समय आने पर जोर का झटका देते हैं।
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को ही लीजिए उनकी ज़िंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था। पर ऐसा क्षण भी आया जब उन्हें अपने शरीर में घर कर चुके कैंसर के बारे में पता चला और वह तुरंत इलाज के लिए विदेश चली गईं। बालीवुड के कई मशहूर अभिनेता विभिन्न तरह के कैंसर से लड़ रहे हैं कुछ ने इस का साहस के साथ सामना किया जिनमें मनीषा कोइराला, लीज़ा रे, मुमताज़, राकेश रोशन, अनुराग बासु हैं। जो कैंसर के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए उनमें राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, फिरोज़ खान, नरगिस दत्त आदि हैं।
जो अभी भी कैंसर का इलाज करवा रहे हैं उनमें इरफ़ान ख़ान, सोनाली बेंद्रे, ऋषि कपूर और गोवा के चीफ मिनिस्टर मनोहर पारिकर आदि हैं।
हालीवुड के तकरीबन 45 से ज्यादा विदेशी कलाकार कैंसर से प्रभावित हुए। स्वस्थ होने वालों में ह्यू जैकमेन, शैरील करो, रोबर्ट डी नीरो, ओलिविया न्यूटन आदि कलाकार हैं।
बेशक इन लोगों के पास धन की कतई कमी नहीं है इनका ध्यान देने के लिए नौकर चाकरों की जमात है यह देश क्या विदेशों में भी मंहगे से मंहगा इलाज कराने में सक्षम हैं परंतु शरीर पर पड़ी मार तो केवल वही भोगता है जिस पर असहनीय दुख या बीमारी की मार पड़ती है।
कबीर साहेब जी कहते हैं, जिस तन लागे वो तन जाने।
जिसके पांव न फटे बिवाई
वो क्या जाने पीड़ (पीड़ा) पराई।।
आध्यात्मिक ज्ञान से उपचार संभव
यह काल का लोक है यहां प्रत्येक जीव अपने कर्मों अनुसार फल भोगता है। हम शरीर में जो आहार डालते हैं उसे पचने में 48 घंटे का समय लगता है तब तक शरीर संचित ऊर्जा का प्रयोग करता है अन्य उदाहरण के लिए ऊंट (जानवर) आज खाए भोजन से उत्पन्न ऊर्जा को अपने कुबड़ में संचित कर लेता है और कई दिन तक रेगिस्तान की भीषण गर्मी में बिना जल और भोजन के रह लेता है क्योंकि परमात्मा ने उसे ऐसा शरीर दिया है कि वह अपनी ऊर्जा से कई दिन तक अपनी भूख प्यास मिटा सकता है। परंतु संचित ऊर्जा खत्म होते ही उसे भूख मिटाने के लिए भोजन चाहिए।
इसी तरह जब तक मनुष्य के पुण्य कर्म उसके साथ चलते हैं तब तक ज़िंदगी की सारी मौज मस्ती व्यक्ति लूटता है और पुण्य खत्म होते ही दुखों की मार पड़ने पर व्यक्ति टूट जाता है। दुखों की चोट किसी भी रूप में लग सकती है। चाहे बीमारी कारण बने या कोई दुर्घटना और अन्य भौतिक दुख। सच तो यह है कि यह काल इक्कीस ब्रह्माण्ड का राजा हमें सुखी नहीं रख सकता। हमारे दुख इसके सुख का कारण हैं। (काल के असली रूप और परमात्मा से सुख प्राप्त करनेे के लिए अवश्य पढ़ें पुस्तक ज्ञान गंगा और फ्री पुस्तक प्राप्त करने के लिए मैसेज भेजें 7496801825 पर)।
इस लोक में भी सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और आध्यात्मिक ज्ञान केवल पूर्ण ब्रह्म परमात्मा ही दे सकते हैं। उनके लिए कैंसर , एड्स, टीबी, पोलियो, कोढ़, गठिया, काली खांसी, चर्मरोग जैसे लाइलाज रोग ठीक करना पलक झपकाने जैसा है।
पूर्ण परमात्मा सर्वशक्तिमान है जो अंधे को आंख देत, कोढिन को काया, बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया। इनके दरबार से कोई खाली नहीं जाता। यह वो परमात्मा है जो सबकी झोली मनचाही खुशियों से भर देता है। कबीर परमात्माा जब छः सौ वर्ष पहले काशी में आए थे तो उन्होंने सिंकदर लोधी जो दिल्ली का महाराजा था। अपने आशीर्वाद मात्र से उसका जलन का रोग ठीक कर दिया था। जो उसके पीर शेख तकी और अन्य फकीर, तांत्रिक और वैद्यों से भी ठीक नहीं हुआ था।
परमात्मा प्रत्येक युग में स्वयं या फिर अपने कृपा पात्र संत रूप में अपने निजधाम सतलोक से चलकर पृथ्वी पर आते हैं और अपनी प्यारी आत्माओं को मिलते हैं। परमात्मा अपने साधक की आयु भी बढ़ा सकता है और लाइलाज बीमारी भी ठीक कर देता है – ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 86 मंत्र 26.
संत रामपाल जी परमात्मा के कृपा पात्र और पूर्ण परोपकारी संत हैं जिनकी शरण में आने से लोग कैंसर जैसी भंयकर बीमारी से बिना कोई महंगी दवाई खाए, बिना कीमौथेरेपी, रेडियोथेरेपी, इम्यून थेरैपी कराए केवल आशीर्वाद मात्र से बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। वह लोग जिनके पास डाक्टर की फीस भरने के भी पैसे नहीं थे केवल संत रामपाल जी से नाम दीक्षा लेकर और उनके द्वारा बताई भक्ति को पूर्ण विश्वास के साथ करने लगे और आज वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।
वह संत नहीं जो चमत्कार दिखाए
और वह भी संत नहीं जिससे चमत्कार न हों।
संत रामपाल जी महाराज के द्वारा दिए जा रहे आध्यात्मिक ज्ञान को समझ कर जिसने भी संत जी से नाम दीक्षा ग्रहण की वो आज तन मन और धन तीनों से सुखी और स्वस्थ हैं। परमेश्वर से दूरी और उसके ज्ञान से अनभिज्ञता मनुष्य के दुखों का कारण होता है परंतु अब विश्व विकास, समृद्धि, स्वास्थ्य के लिए संत रामपाल जी महाराज की शरण ग्रहण कर रोग मुक्त होकर सतभक्ति आरंभ करेगा।
26 जनवरी, 2019 को भारत का 70वां गणतंत्र दिवस (Republic day 2019) मनाया जाएगा। आज हम बात करेंगे भारत देश के संविधान के बारे में कि ये कब लागू हुआ? इसे बनने में कितना समय लगा? कितने अधिकारियों ने संविधान के अनुसार काम किया और क्या हमारा देश वर्तमान में संविधान के अनुसार चल रहा है?
डॉ भीमराव आंबेडकर जी (DR. BR Ambedkar) की अध्यक्षता में 09 दिसंबर, 1946 को संविधान बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई और अंततः 26 नवंबर, 1950 को हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ। इस तरह हमारे देश के संविधान को बनाने में 02 वर्ष, 11 महीने, 18 दिन का समय लगा और इस संविधान को 26 जनवरी 1950 को सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया। भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है।
कुछ समय तक तो इस संविधान का पालन किया गया लेकिन वर्तमान में स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। वर्तमान में कुछ ही अधिकारी भारत के संविधान का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं, बाकी सभी तो केवल औपचारिकता ही निभा रहे हैं। वर्तमान में भ्रष्टाचार (corruption), रिश्वतखोरी जैसे विकारों के वश होकर कुछ अधिकारी संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
हमारे देश के संविधान को बने हुए लगभग 69 वर्ष हो चुके हैं लेकिन इसे पूर्ण रूप से नजरअंदाज किया जाता रहा है। देश के भ्रष्ट राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ने संविधान का मजाक बना दिया है। किसी भी देश का संविधान उस देश के नागरिकों के लिए सर्वोपरि होता है और सभी के लिए बराबर भी होता है। संविधान के नियम सभी के लिए एक जैसे ही होते हैं, चाहे वह कोई भी हो।
इतने वर्षों के बाद भी ना तो देश में बलात्कार की घटनाएं (rapes incidents) रुकीं, ना भ्रष्टाचार खत्म हुआ, ना रिश्वतखोरी रुकी और ना नशाबंदी हुई। देश को भ्रष्ट लोगों ने ही अंदर से खोखला कर दिया है। भ्रष्टाचार के कारण अपराधी, अपराध करके भी बच जाते हैं और निर्दोष लोग इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। जब तक किसी व्यक्ति को न्याय मिलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा तो देती है लेकिन आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन सरकार या राजनेता इसका समाधान करने के बजाय ऐसे संवेदनशील (sensitive) मुद्दों पर राजनीति करते हैं और एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं। और तो और सबसे बड़ी दुखद बात तो ये है कि जब कोई दुष्कर्म पीड़ित महिला पुलिस थाने जाकर इसकी शिकायत करती है तो पुलिस द्वारा कार्यवाई करने के बजाय उन पर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया जाता है या उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया जाता है।
वहीं दूसरी ओर सरकार कहती है कि भारत देश को नशामुक्त (intoxication free) बनाना है लेकिन आज तक सरकार ने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया बल्कि इन्हें बढ़ावा ही दे रही है। यदि सरकार वास्तव में नशाबन्दी या शराब बन्दी चाहती तो शराब के ठेके खुलवाने के बजाय उन्हें बन्द करवाती। लेकिन सरकार को जनता और देश से ज्यादा अपने राजस्व (revenue) की चिंता है।
जो भी राजनेता सत्ता में आते हैं, वह यही कहते हैं कि हम पूर्ण निष्ठा से संविधान (Indian constitution) का पालन करेंगे और इसकी गरिमा बनाये रखेंगे। देश व जनता का विकास करेंगे लेकिन ऐसा करने के बजाय देश को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल देते हैं। उन्हें केवल यही चिंता रहती है कि देश को कैसे लूटा जाए। आज देश का हर नागरिक बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रिश्वत खोरी से परेशान है लेकिन सरकार या राजनेताओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, उन्हें तो केवल अपनी कुर्सी, पद ही चाहिए।
वाकई में भ्रष्टाचार नामक कीड़ा हमारे देश को खोखला करता जा रहा है जो हमारे देश के लिए तो घातक है ही, साथ ही वैश्विक स्तर पर भी हमारे देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
संविधान के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है और कैसे इनकी अवमानना की जा रही है? इस प्रश्न का जवाब देने के लिए आपको कुछ प्रमाण देते हैं।
पहला प्रमाण
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर आरोप था कि उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को नशे में कार से बेरहमी से कुचलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जिला अदालत (District Court) उन्हें इस मुकदमे में दोषी करार देती है और पांच साल की सजा के साथ जुर्माना भी लगाती है। अगले ही दिन अभिनेता सलमान खान को हाइकोर्ट द्वारा बाइज्जत बरी कर दिया जाता है। क्या यह गलत नहीं है कि एक कोर्ट सजा सुना रही है और दूसरी कोर्ट बाइज्जत बरी कर रही है? या तो निचली अदालत का फैसला गलत था या हाइकोर्ट का फैसला गलत था। लेकिन फिर भी किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया कि ऐसा क्यों हुआ क्योंकि, चारों तरफ भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी ही छाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट, जिसे देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था कहा जाता है, वह भी भ्रष्टाचार की चपेट में है जिसका खुलासा खुद सुप्रीम कोर्ट के जजों ने सार्वजनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। ऐसे में आम इंसान न्याय के लिए कहाँ जाए!
दूसरा प्रमाण
सतगुरु रामपाल जी महाराज के ऊपर हरियाणा सरकार व प्रशासन द्वारा कुछ झूठे मुकदमे लगाए गए जिसके कारण हमारे संविधान की धज्जियां उड़ीं। सतगुरु रामपाल जी महाराज का एक आश्रम जो कि हरियाणा के रोहतक जिले के करौंथा गांव में सतलोक आश्रम के नाम से है। उस आश्रम का उद्घाटन सन 1999 में हुआ। सतगुरु रामपाल जी महाराज सन 1999 से 2006 तक वहीं सत्संग किया करते थे। वह अपने सत्संगों में बताया करते थे कि मनुष्य जीवन अनमोल है, यह बार-बार नहीं मिलता। उन्होंने सभी पवित्र शास्त्रों से अन्य धर्मगुरुओं के ज्ञान की तुलना करके समाज को बताया कि ये जितने भी धर्म गुरु हैं, वो आपके मनुष्य जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। इनके पास कोई ज्ञान नहीं है, कोई सतभक्ति नहीं है। सतगुरु रामपाल जी महाराज सभी पवित्र शास्त्रों से हर बात प्रमाणित कर के बताते थे। सतगुरु रामपाल जी महाराज की इन बातों से अन्य धर्मगुरुओं की दुकान (जो धर्म को धंधा बनाए बैठे थे, जो भगवान के नाम पर लोगों को ठग रहे थे) बन्द हो रही थी। इसलिए उन्होंने (आर्य समाज के समर्थकों ने) सतगुरु रामपाल जी महाराज को मारने के उद्देश्य से सतलोक आश्रम, करौंथा (हरियाणा) पर हमला करवा दिया। हमलावरों को रोकने के लिए पुलिस ने I.P. C की धारा 145 के तहत आश्रम को कब्जे में ले लिया और सन्त रामपाल जी के ऊपर एक झूठा मुकदमा 302 का बनाकर जेल में डाल दिया। सन 2008 में सतगुरु रामपाल जी महाराज को हाईकोर्ट से जमानत मिली। सन्त रामपाल जी और उनके अनुयायियों ने हाईकोर्ट में याचिका डाली कि हमारा आश्रम हमें वापस मिलना चाहिए। सन 2009 में हाईकोर्ट ने सन्त रामपाल जी को उनका आश्रम सौंपने के आदेश दिये लेकिन हरियाणा सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सन 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही करार देते हुए सन्त रामपाल जी को उनका आश्रम वापस देने के आदेश दिए। हरियाणा सरकार ने संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की फिर से अनदेखी की और सतगुरु रामपाल जी महाराज को उनका आश्रम 2 महीने तक वापस नहीं दिया। अप्रैल 2013 में सतगुरु रामपाल जी महाराज को अपना आश्रम मिल गया। आश्रम मिलने के 2 दिन बाद ही फिर आश्रम पर उन्हीं नकली धर्मगुरुओं (आर्य समाज के समर्थक) ने सतगुरु रामपाल जी महाराज के सतलोक आश्रम करौंथा पर ये कह कर आत्मघाती हमला कर दिया कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नही मानेंगे। सरेआम संविधान की अनुपालना से इंकार कर दिया गया। इतना सबकुछ देख कर भी हरियाणा सरकार ने उन लोगों पर कोई कार्यवाही नही की, बल्कि उन लोगों को, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और संविधान की अवमानना की, उन्हीं लोगों को 5-5 लाख रुपये इनाम में दिए। आक्रमणकारियों के साथ हरियाणा सरकार ने भी संविधान के नियमों को ताक में रख दिया। क्या के देश के संविधान के साथ खिलवाड़ नहीं है?
जिस तरह से भ्रष्ट राजनेता, अधिकारी आदि संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि हमारे देश के संविधान का कोई मूल्य नहीं रह गया है। इस प्रकार के अनेकों उदाहरण हैं।
जैसे:- भारत का संविधान हमें अधिकार देता है कि आप अपने धर्म या व्यवसाय हेतु पूरे भारत मे कहीं भी जा सकते हैं लेकिन इस संविधान के नियम हरियाणा के हिसार शहर में लागू नहीं होते क्योंकि, हिसार में सतगुरु रामपाल जी महाराज के अनुयायियों का जाना निषेध है। जहां कहीं भी हिसार में सतगुरु रामपाल जी महाराज के अनुयायी पुलिस प्रशासन को दिखते हैं, वहाँ की पुलिस उन्हें डंडे, लाठियों से पीटना शुरू कर देती है। वहां की पुलिस ये भी नही देखती है कि उन लोगों में बीमार, बच्चे, बुजुर्ग और महिलायें भी हैं। वो तो बस डंडा उठाकर पीटना शुरू कर देती है। ये तो संविधान के साथ-साथ देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का भी हनन है।
तीसरा प्रमाण
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि धारा 377 के तहत समलैंगिक विवाह (अर्थात लड़का, लड़के से और लड़की, लड़की से) कर सकते हैं। क्या सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश भारतीय संस्कृति और सभ्यता के लिए घातक नहीं है? क्या ये सरेआम जजों की मनमानी नहीं है? लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। क्योंकि, कानून और संविधान के रक्षक ही इसके भक्षक बन गए हैं।
इसलिए सभी देशवासियों से हमारी प्रार्थना है कि सावधान हो जाइये। भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, दहेज प्रथा, नशा आदि कुरीतियों और बुराइयों को जो सन्त जड़ से उखाड़ कर फेंक रहे थे, उन्हीं गुरु को भारत सरकार ने देशद्रोही और हत्यारा बना दिया। धिक्कार है ऐसी सरकार को और कोटि कोटि प्रणाम है ऐसे सन्त को जो उपरोक्त कुरीतियों और बुराइयों को जड़ से उखाड़ रहे हैं। उन गुरु का नाम सतगुरु रामपाल जी महाराज ही है। जो काम सरकार नहीं कर पाई, वो काम सन्त रामपाल जी ने कर दिखाया। सरकार दहेज प्रथा, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, नशा आदि को रोकने का केवल दिखावा ही करती रही लेकिन सतगुरु रामपाल जी महाराज बड़ी ही आसानी से अपने अद्भुत आध्यात्मिक ज्ञान के आधार से ये कर दिखाया।
देश में ना जाने कितनी बेटियों को दहेज के लिए सताया जाता है और उन्हें यातनाएं दी जाती हैं। लेकिन सतगुरु रामपाल जी महाराज ने लाखों दहेज मुक्त शादियां करके समाज को संदेश दिया है कि वास्तव में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सपना सरकार नहीं, बल्कि सतगुरु रामपाल जी महाराज जी ही साकार कर सकते हैं।
आज हमारे देश का बहुत बड़ा युवा वर्ग नशे का आदि है। लेकिन लेकिन सतगुरु रामपाल जी महाराज की शरण में आकर लाखों लोग पूर्ण रूप से नशा (शराब, तंबाकू, चरस, गांजा, मांस आदि) त्याग चुके हैं। सरकार नशाबंदी के नाम पर केवल दिखावा ही करती रही। लेकिन सतगुरु रामपाल जी महाराज ने अपने अद्भुत आध्यात्मिक ज्ञान से लाखों लोगों और परिवारों की नशे से आज़ादी दिला दी। वास्तव में “नशामुक्त भारत” का सपना सतगुरु रामपाल जी ही साकार कर रहे हैं।
वास्तव में सच्चाई यही है कि सतगुरु रामपाल जी एक अद्भुत गुरु तो हैं ही जो पूरे विश्व को सत्य ज्ञान व सत भक्ति बता रहे हैं, साथ ही वह एक ऐसे समाज सुधारक भी हैं जिसकी इस देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को भी जरूरत है।
संविधान के रक्षक और समाज सुधारक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सतगुरु रामपाल जी महाराज के सत्संग प्रतिदिन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के TV चैनलों पर भी आते हैं जिनकी जानकारी निम्नलिखित है:
साधना चैनल पर रात्रि 07:30 से 08:30 तक
ईश्वर TV पर रात्रि 08:30 से 09:30 तक
STV हरियाणा न्यूज़ पर सुबह 06:00 से 07:00 तक
MH One Shraddha tv पर दोपहर 02:00 बजे
कात्यायनी चैनल रात 08:00 बजे
उपरोक्त TV चैनलों पर प्रतिदिन सतगुरु रामपाल जी महाराज का सत्संग आता है। तो आइए इस गणतंत्र दिवस (republic day) पर हम सभी यह प्रण करें कि हम देश के रक्षक, देश के संविधान के रक्षक और समाज सुधारक सतगुरु रामपाल जी महाराज के सत्संग सुनकर समाज में एक नई जागरूकता लाएंगे। पाखण्डवाद, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा, नशा आदि कुरीतियों और बुराइयों को जड़ से मिटाएंगे ताकि हमारा देश एक बार फिर से सोने की चिड़िया बन सके और विश्वगुरु बन सके।
The Kumbh mela of India is widely recognized in the whole world as “the largest pilgrim on earth”. It has got wide coverage from many TV channels such as National Geographic, CNN, BBC to name a few, making it very popular even among the western world. Maha kumbha is generally held after every 12 years, and it is called Ardh kumbha when it is organized every 6 years. This year it is time for Ardh kumbh mela, 2019 and it begins on January 15 at Allahabad (prayagraj) and ends on Maha Shivratri, March 4. The pilgrimage consists of few rituals like fasting, holding mass feeding programs for saints, pilgrims and poor, bathing in the holy river (Ganga for this year) and taking the darshan (visual glimpse of the saints).
kumbh mela is also widely known for deaths during the fair on account of either a stampede or due to quarrels and violent clashes among various sects of sages-the nagas, the Vaishnavas, etc. The legend says that people should bath in the holy water to wash off their sins as it will help them attain salvation (moksha). Millions of pilgrims and sages come to attend the kumbha fair solely for the purpose of attaining salvation. Let us first understand the meaning of this word salvation.
What is salvation and why everyone yearns for it?
Any normal human being from any religious background, when questioned about the meaning of “Salvation” they would clearly give one answer- it means going to heaven. However, the last part of the answer may differ depending upon the religious background. Hindus may say that after attaining heaven, a soul may come back to earth, whereas, Christians and Muslims may say that upon attaining heaven, the soul never returns to earth.
According to the Suksham Veda (fifth Veda) salvation means attaining an eternal abode and never returning to this universe. Sadly, our religious preachers and these so-called gurus and sages had no idea about the existence of the fifth Veda and hence they imparted wrong knowledge to the innocent devout people with regards to attaining salvation. Now that we know the meaning of the term salvation, it becomes clear, that a soul which has attained salvation unites with the Almighty in his eternal abode which is called “Satlok” and it never returns from there. It is a place where there is no old age or death; there is no scarcity; no malicious behaviour but only love, kindness, abundance and eternity. There is no scope of doubt that why people yearn to attain salvation?
Can Bathing in Holy water help to attain salvation?
It is observed that pilgrims and sages attend the kumbh mela to take a dip in the holy water of the River Ganga with a belief that it washes your sins off. Can we be sure that just bathing in holy water of river Ganga can wash your sins off? We fail to recognize the fact that, the water of river Ganga is home for so many creatures. This means, that these creatures-the fishes-the ecosystem underneath the water is present in the holy river itself. Then why these species do not attain salvation, as they live there all through their lives? Think, just one dip in the Holy Water can wash off all our sins and qualify us for attaining salvation, then how is it possible that these creatures, who live in the holy water all through their life do not qualify for attaining salvation?
The answer to this question is definitely “No”. One cannot attain salvation by just taking a bath in the holy water. Instead, you accumulate even more sins by killing so many creatures in the water while bathing. This way of worship is opposite to the injunctions of Bhagavad Gita and the Vedas. The method of cleansing your soul from the sins is different and it is mentioned in the fifth Veda – Suksham Veda. Every human being irrespective of their religious background will have to follow that same method to get rid of their sins.
Which is that method? Let us get a hint from Bhagavad Gita and the Vedas –
According to Bhagavad Gita chapter 16 shloka 23 and 24, any form of worship which is not in accordance to the holy scriptures is not beneficial. Holy Bhagavad Gita disregards practices such as fasting and visiting the places of pilgrims, and the evidence for the same can be found in Bhagavad Gita Chapter 6 shloka 16. To attain salvation, one will have to get rid of his bad deeds-sins, and that is not possible by merely taking a dip in Holy Ganga in the kumbh mela 2019 at Prayagraj(Allahbad). For this, one needs to go into the refuge of an enlightened saint. Even Bhagavad Gita supports this in Chapter 18 shloka 62 and in Chapter 15 verse 4 which proves that this true spiritual knowledge comes from the Supreme Almighty.
Enlightenment cannot take place until a person acquires true spiritual knowledge and only an enlightened saint can impart that true spiritual knowledge from God. Once this True spiritual knowledge is acquired then one’s intellect will be fixed on one Supreme Almighty ―Bhagavad Geeta chapter 2 Shloka 53. And your devoutness for these demigods (Brahma, Vishnu and Shiv) will be way lesser as compared to Almighty-Bhagwad Geeta chapter 2 shloka 46.
There is evidence in Sam Veda-Mantra number 822; chapter number 3; section number 5; shloka number 8, that to attain salvation mantras must be chanted in three different stages and similarly, it is also found in Bhagavad Gita chapter number 17 Mantra number 23. From the above discussion it becomes clear that the way to attain salvation is different from what is being taught to us by the preachers and the gurus until now.
From where do we acquire these 3 mantras?
Presently, there is only one enlightened saint ― JagatGuru Tatvadarshi Sant Rampal ji Maharaj, who is authorized by Almighty to give these three mantras to the people who are really in search of God and who really want to attain salvation. Only by taking initiation from him, a soul can attain salvation in the real sense and go to Satlok forever. Human life is attained by a soul after a long period of time and it is not wise to waste it in futile ways of worship. To know more about the initiation or to know more about the true spiritual knowledge, kindly visit www.supremegod.org.
मानव जीवन अमृत कुंभ है, इसे गलत साधना करके विष न बनाएं
सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग में कुंभ मेले का आयोजन और डुबकी लगा कर स्नान करने का चलन नहीं था। राक्षसों और देवताओं के अमृत कुंभ/कलश को लेकर हुई खींचातानी में भगवान विष्णु जी ने मोहिनी रूप बनाकर दैत्यों को भ्रमित किया और देवताओं को अमृत कलश दिलाया। दोनों ओर से हुई कलश के लिए खींचातानी में कुछ बूंदें धरती के कुछ क्षेत्रों में गिरी तो कलयुग आने पर कथाओं को लोककथाओं और दंतकथाओं के रूप में प्रस्तुत करके अनेक रूप और प्रारूप बना दिए गए।
कुंभ मेले का आयोजन भारत में हरिद्वार, इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज), उज्जैन और नासिक में किया जाता है। हर तीन साल बाद कुंभ मेले का स्थान बदल दिया जाता है।
यह केवल ज्योतिषीय मान्यता है कि त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर मनुष्य अपने समस्त पापों को धो सकता है। ज्योतिषों और पंडितों ने समाज में ऐसा भ्रम फैला रखा है कि गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य और उसके पूर्वज दोषमुक्त हो जाते हैं। यदि ऐसा है तो फिर पंडित पूर्वजों के नाम पर प्रतिवर्ष श्राद्ध क्यों निकलवाते हैं? आप स्वयं विचार कीजिए कि बिना साबुन के तो मैला वस्त्र भी साफ नहीं होता तो बिना सतभक्ति के केवल जल में स्नान करने या डुबकी लगाने मात्र से आत्मा पर चढ़े युगों युगों के पाप कैसे साफ होंगे? यह केवल भ्रामक कल्पना है कि गंगा स्नान से व्यक्ति अपने और अपने पूर्वजों के पाप धो सकता है। इस प्रदूषण के युग में गंगा के जल की पवित्रता तक को बनाए रखने के लिए कैमिकल का प्रयोग किया जाता है और अंधविश्वास भरे कुंभस्नान से पापों को धोने की बात बिना साबुन और सर्फ के कपड़े धोने जैसी लगती है।
इस वर्ष कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है जो कि 15 जनवरी (मकर संक्रांति) से शुरू हुआ है और 4 मार्च (महाशिवरात्रि) तक चलेगा। इसमें प्रमुख रूप से गिरि, पुरी, नागा, नाथ, कनपाड़े साधु , फक्कड़ आदि ज्योतिषों के अनुसार तय की गई तिथियों पर शाही स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। कुंभ मेले की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लाखों की संख्या में विदेशी लोग भी इसकी भव्यता देखने और स्नान करने पहुंचते हैं।
यहां पहुंचे साधु या तो पूरे नग्न होते हैं या अर्ध नग्न। कलयुगी साधु अपनी बुलेट (बाइक) पर यात्रा करते हुए पहुंचते हैं। भगवान से और ज्ञान से इनका कोई परिचय नहीं होता। यहां कुंभ के मेले में लगभग सभी साधु आपको चिलम, बीड़ी आदि नशे करते हुए दिख जाएंगे। कुछ सिर के बल पैर ऊपर करके करतब दिखाकर पैसा बटोरते हैं तो कुछ सीधे तौर पर हाथ फैला कर। इनकी वेषभूषा भले ही इन्हें अन्य साधकों से अलग व आकर्षक दिखाती है, पर सच मानिए कि वेदों, गीता और स्वयं तमोगुण भगवान शिवजी के जीवन परिचय से ये पूर्ण रूप से अनभिज्ञ हैं। भगवान शिव जी की उत्पत्ति, उनके माता-पिता, दादा और पूर्ण परमात्मा कौन है, आदि के विषय में ये कुछ भी नहीं जानते जबकि हमारे शास्त्रों में ही प्रमाण है कि तीनों देवता (ब्रह्मा जी, विष्णु जी एवं शिवजी) अजर अमर नहीं हैं और ना ही ये परमात्मा हैं।
भगवान शिव जी भस्म रमाते थे, चिलम लगाते थे, इसी को ये अपनी भक्ति का अंग मानते हैं।
यह मानव का दुर्भाग्य है कि वह परमपुरुष से अनभिज्ञ है और देखा-देखी और किंवदंतियों पर आधारित व्यक्तव्यों को भक्ति करने का मार्ग समझ रहा है जिनसे कोई लाभ नहीं मिलने वाला। अनमोल मानुष जन्म व्यर्थ चला जाएगा और हाथ कुछ नहीं आएगा।
कुछ लोग कहते हैं कि स्वर्ग, नरक और उससे ऊपर सतलोक किसने देखा है। फिर गंगा जी में नहाने से पाप धुल जाते हैं, इस बात पर यकीन क्यों किया जाता है? यदि किसी व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति का खून कर दिया हो, बलात्कार के आरोप में या अन्य किसी जुर्म में जेल में सज़ा काट रहा हो तो क्या उसे जेल प्रशासन गंगा स्नान करा दे क्योंकि, यह किंवदंती है कि गंगा में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं?
यदि एक कलिहारी सास कुंभ की परबी पड़ने पर गंगा में डुबकी लगा ले तो उसके कितने प्रतिशत पाप धुल जाएंगे? गंगा स्नान के बाद भी वह यदि कलिहारी ही रहती है तो उसे आगे के पापों की चिंता का डर क्यों नहीं बनता? पाप गंगा स्नान से नहीं बल्कि पूर्ण परमात्मा की भक्ति करने से नाश होते हैं जिसका प्रमाण यजुर्वेद अध्याय 8 के मंत्र 13 में है जिसकी शरण में जाने के लिए श्रीमद भागवत गीता के अध्याय 18 के श्लोक 62 में कहा गया है।
संत गरीबदास जी महाराज जी को तत्वज्ञान परमेश्वर कबीर साहेब जी से प्राप्त हुआ था और वह अपनी वाणी में बताते हैं-
परबी लेन जात है दुनिया, हमरा ज्ञान किन्हें न सुनिया।
संन्यासी शंकर कूं भूले, बंब महादेव ध्यावैं हैं।
ये दश नाम दया नहीं जानै, गेरु कपड़ रंगावैं हैं।
पार ब्रह्म सैं परचे नांहि, शिव करता ठहरावैं हैं।
धूमर पान आकाश मुनी मुख, सुच्चित आसन लावैं हैं।
या तपसेती राजा होई, द्वंद धार बह जावैं हैं।
आसन करैं कपाली ताली, ऊपर चरण हलावैं हैं।
अजपा सेती मरहम नांहीं, सब दम खाली जावैं हैं।
चार संप्रदा बावन द्वारे, वैरागी अब जावैं हैं।
कूड़े भेष काल का बाना, संतौं देखि रिसावैं हैं।
त्रिकाली अस्नान करैं, फिर द्वादस तिलक बनावैं हैं।
जल के मच्छा मुक्ति न होई, निश दिन परबी नहावैं हैं।
ये सर्व साधु-महात्मा सतोगुण श्री विष्णु तथा तमोगुण श्री शिव जी के उपासक हैं जिनकी भक्ति करने वालों को गीता अध्याय 7, श्लोक 12-15 तथा 20-23 में राक्षस स्वभाव को धारण किए हुए, मनुष्यों में नीच, दूषित कर्म करने वाले, मूर्ख बताया है। प्रथम तो इनकी साधना शास्त्रविधि के विपरीत है। दूसरा, ये नशा भी करते हैं जिस कारण से ये अपना अनमोल मानव जीवन तो नष्ट करते ही हैं, जो इनके अनुयायी बनते हैं, उनको भी नरक का भागी बनाते हैं। उनका भी अनमोल मानव जीवन नष्ट करके पाप इकट्ठा करते हैं। जिस कारण से गीता अध्याय 17 में कहा है कि उनको घोर नरक में डाला जाता है।
ये लोग चारों वेदों (ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद) को पढ़ते तो हैं परंतु वेदों में स्पष्ट किया है (यजुर्वेद अध्याय 40 मंत्र 15 ) कि ॐ नाम का जाप करो, अन्य पाखण्ड व कर्मकाण्ड मत करो। ये साधक ॐ नाम को मूल रूप में भक्ति का आधार नहीं रखते। अन्य मनमाने नाम व मनमानी साधना करते हैं, इसलिए इनकी मुक्ति नहीं होती।
सतनाम व सारनाम बिना सर्व साधना व्यर्थ
स्वयं भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि युधिष्ठिर! ये सर्व भेष धारी व सर्व ऋषि, सिद्ध, देवता, ब्राह्मण आदि सब पाखण्डी लोग हैं। ये सभी मान-बड़ाई के भूखे, क्रोधी तथा लालची हैं। ये सर्प से भी ज्यादा खतरनाक और जहरीले हैं। जरा-सी बात पर लड़ मरते हैं श्राप दे देते हैं। हत्या-हिंसा करते समय आगा-पीछा नहीं देखते। इनके अन्दर भाव भक्ति नहीं है। सिर्फ दिखावा करके दुनिया के भोले-भाले लोगों को मूर्ख बनाते हैं। भक्तों में अपनी महिमा बनाए रखने के लिए बड़ी-बड़ी जटाएं रखते हैं, तन पर भस्म व राख आदि मलते हैं, त्यागी व वैरागी दिखने के लिए लंबी लंबी रूद्राक्ष मालाएं पहनते हैं, अधिकतर साधु तो तन पर केवल एक ही कपड़ा लपेटते हैं। गांव और शहर से भिक्षा और धन मांगकर लाते हैं जिससे सुल्फा, अफीम, गांजा, बीड़ी और शराब आदि का सेवन करते हैं। मांस और मछली भी खाते हैं। लोगों को गलत साधना भक्ति बताकर तांत्रिक विद्या करते हैं। अपना जीवन तो नाश करते ही हैं जो व्यक्ति इन्हें साधु, महात्मा मानकर इनका अनुसरण करता है, उसका भी भट्ठा बिठा देते हैं।
कृपया पाठक जन विचार करें कि वह समय द्वापरयुग का था। उस समय के संत बहुत ही अच्छे थे क्योंकि, आज से लगभग साढे पाँच हजार वर्ष पूर्व आम व्यक्ति के विचार भी नेक होते थे। आज से 30 या 40 वर्ष पहले आम व्यक्ति के विचार आज की तुलना में बहुत अच्छे होते थे। इसकी तुलना को साढे पांच हजार वर्ष पूर्व का विचार करें तो आज के संतों-साधुओं से उस समय के संन्यासी, साधु बहुत ही उच्च थे। फिर भी स्वयं भगवान ने कहा है ये सब पशु हैं, शास्त्रविधि अनुसार उपासना करने वाले उपासक नहीं हैं। यही कड़वी सच्चाई गरीबदास जी महाराज ने षटदर्शन घमोड़ बहदा तथा बहदे के अंग में, तर्क वेदी में, सुख सागर बोध में तथा आदि पुराण के अंग में कही है कि जो साधना यह साधक कर रहे हैं वह सत्यनाम व सारनाम बिना बहदा (व्यर्थ) है।
अनजान व्यक्ति इन्हें महात्मा समझता है परंतु सतनाम तथा सारनाम बिना जीव विकार ग्रस्त ही रहता है, चाहे कितना ही सिद्धि युक्त क्यों न हो जाए। जैसे दुर्वासा ऋषि जी ने बच्चों के मजाक करने मात्र से श्राप दिया जिससे भगवान श्रीकृष्ण जी व समस्त यादव कुल नष्ट हो गए।
परमात्मा प्राप्ति और पाप नाश करवाने की चाह रखने वाले प्रभु प्रेमी आत्माओं को जन्म मरण के रोग से भी पीछा छुड़ाने के लिए सतगुरू की खोज करनी चाहिए।
कबीर, मेलेे ठेले जाइए , मेलेे बड़ा मिलाप।
पत्थर पानी पूजते कोई साधु संत मिल जात।।
इस समय कबीर परमात्मा मानव शरीर में धरती पर तत्वदर्शी संत रूप में प्रकट हैं और सभी को सतभक्ति दे रहे हैं। तत्वदर्शी संत के विषय में गीता अध्याय 4, श्लोक नं. 34 में कहा है तथा गीता अध्याय 15, श्लोक 1 से 4 में तत्वदर्शी सन्त की पहचान बताई है तथा कहा है कि तत्वदर्शी सन्त से तत्वज्ञान जानकर उसके पश्चात् उस परमपद परमेश्वर की खोज करनी चाहिए जहां जाने के पश्चात् साधक लौट कर संसार में नहीं आते अर्थात् पूर्ण मुक्त हो जाते हैं।
भक्ति बिना नहिं निस्तरै , लाख करै जो कोय।
शब्द स्नेही है रहै , घर को पहुंचे सोय।।
भक्ति के बिना उद्धार होना संभव नहीं है, चाहे कोई लाख प्रयत्न करे, सब व्यर्थ ही है। जो जीव सद्गुरु के प्रेमी हैं, सत्यज्ञान का आचरण करने वाले हैं, वे ही अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान में इस पूरे विश्व में केवल सन्त रामपाल जी महाराज जी ही तत्वदर्शी सन्त की कसौटी पर खरे उतरते हैं। अतः मानव समाज से प्रार्थना है कि मनुष्य जीवन अनमोल है, इसे गलत भक्ति व साधना करके व्यर्थ ना गंवाएं और सन्त रामपाल जी महाराज जी की शरण में आकर सतभक्ति करें जिससे हमारा मोक्ष होगा और सर्व सुख प्राप्त होंगे।