Lumpy Virus [Hindi] | देश के 13 राज्यों में फैला लंपी वायरस, लाखों गाय प्रभावित

Lumpy Skin Disease के लक्षण (Symptoms)

1. हल्का बुखार आना 2. शरीर पर मोटे दाने निकलना 3. दानो का घाव में बदल जाना 4. नाक बहना 5. मुंह से लार गिराना 6. दूध की कमी होना

Lumpy Skin Disease से बचाव के उपाय

■ प्रभावित मवेशियों को आइसोलेटिड कर देना चाहिए। ■ स्वस्थ पशुओं को इस बीमारी से बचाव के लिए टीका लगवाएं। ■ जिस क्षेत्र में इस वायरस से प्रभावित मवेशियों को रखा गया था, उस स्थान को ठीक से कीटाणुरहित किया जाना चाहिए। ■ इस बीमारी से मर चुके मवेशियों को उच्च तापमान पर जलाना चाहिए।

क्‍या इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है?

लंपी वायरस के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार यह सिर्फ मवेशियों यानि गाय और भैंसों को ही प्रभावित कर रहा है। अब तक दूसरे पशुओं में Lumpy Virus के मामले नहीं देखे गए हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक यह वायरस इंसानों को प्रभावित नहीं करता है।

लाईलाज बीमारियों का समाधान क्या है?

जानकारी को Share करना बिल्कुल ना भूलें

Arrow