SA News Channel 01 मई 2020: दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की आज की ताजा खबरों से परिचित करवाएंगे, आइए जानते है देश और दुनिया की ताज़ा खबर
लॉकडाउन में ग्राहकों की सुविधा के लिए पेटीएम ने अपनी App में किया बदलाव
लॉकडाउन में ग्राहकों की जिंदगी आसान बनाने के लिए डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) ने यूजर इंटरफेस में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों में ‘स्टे एट होम इसेन्शल’ पेमेंट्स को प्रमुखता दी गयी है। इसके तहत कंपनी ने मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस, क्रेडिट कार्ट, इंश्योरेंस प्रीमियम आदि पेमेंट ऑप्शन को रखा है ताकि लोग घर पर रहकर ही जरूरी सभी भुगतान आसानी से कर सकें। paytm ने यह भी बताया की इससे जरूरी पेमेंट आसन होगी, साथ ही कोविड-19 की सही जानकारी भी मिलेगी.
अमेरिका में नही रुक रहा है कोरोना का कहर

अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश बन गया चुका है, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,502 लोगों की मौत, अब तक कुल 60,853 लोग गंवा चुके जान।
आज की देश और दुनिया की ताज़ा खबर
- 1.भारतीय गृह मंत्रालय जारी करेगा नई गाइडलाइन, कुछ ज़िलों को 4 मई से लॉकडाउन में मिल सकती है ढील।
- ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में COVID-19 लॉकडाउन को बढ़ाने का दिया संकेत।
- दिल्ली- हरियाणा बॉर्डर पर देखने को मिली अजीबो गरीब घटना, दिल्ली वाले ना पार कर सकें बॉर्डर, इसलिए हरियाणा में सीमा पर खोद डाली सड़क।
- उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी 5 कक्षाओं के 75 लाख बच्चों की दूरदर्शन से होगी पढ़ाई।
- वाराणसी में दारोगा समेत छह और पाए गये कोरोना पॉजिटिव, दवा कारोबारी का एक कर्मचारी भी आया वायरस की चपेट में।
- कामगारों से सीएम योगी की भावुक अपील- सब्र रखें, हम आपको घर जरुर पहुंचाएंगे।
- चंडीगढ़ से यूपी 9 दिन में 900 किलोमीटर चले मजदूर, तीन दिन से नहीं मिला था खाना।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ट्वीटर id को अनफॉलो करने के संदर्भ में व्हाइट हाउस का ब्यान : कहा अमेरिकी राष्ट्रपति किसी देश का दौरा करते हैं तो उस देश के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को कुछ दिन के लिए व्हाइट हाउस द्वारा follow करने का है नियम।
- कांग्रेस ने दीपक बाबरिया की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक को बनाया मध्यप्रदेश का कांग्रेस प्रभारी।
- हवाई सेवा शुरू होने से 10 दिन पहले एयरलाइंस कंपनियों को बताएगी सरकार, विमान मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का दाबा, ”हवाई सेवाओं को बहाल करने का फैसला कोरोना को लेकर मौजूदा स्थितियों को देखते हुए किया जाएगा.
- महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, अब तक लगभग 459 लोगों की मौत
- अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,502 लोगों की मौत, अब तक 60,853 लोग गंवा चुके जान।
- पंजाब में 17 मई तक बढ़ा कर्फ्यू, 35 नए केस पाए गए कोरोना पॉजिटिव।
- जम्मू और कश्मीर ने Lockdown के कारण प्रभावित लोगों के लिए 350 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को दी मंजूरी।
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 30 जून तक लगाई मास गैदरिंग पर रोक, सील रहेंगे बॉर्डर, कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दिया निर्देश।
- भारत के दिग्गज फ़ुटबॉलर और फ़र्स्ट क्लास क्रिकेटर चुन्नी गोस्वामी का 82 साल की उम्र में निधन।
- दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में COVID-19 के परीक्षण में एक और नर्स पाई गई पाज़ीटिव।
- बनारस में दो और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 60
- ‘फर्जी आरोग्य सेतु’ से खुफिया जानकारी चुराने की साजिश में जुटा पाक, एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट।
- दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर हुए 50, पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक मामला आया सामने
- रूसी प्रधानमंत्री की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, डिप्टी PM को सौंपा गया कामकाज
- Google ने लांच किया अपना New google meet app, एक साथ 100 लोग कर सकते है meeting
- कोरोना वायरस की इस महामारी में राहत सामग्री के साथ दवाइयां भी बांट रहे हैं संत रामपाल जी के अनुयायी, कहा ऐसा परोपकार करने का मौका हमेशा नहीं मिलता।
About the author
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know